वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास स्थित एक गहरे नाले में 17 वर्षीय किशोर का शव उतराया हुआ मिला। मृतक की पहचान विशाल कुमार गौंड के रूप में हुई, जो 11 अगस्त की शाम से लापता था। घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है, जबकि मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गांव के लोग बताते हैं कि 11 अगस्त की शाम विशाल घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने हर संभव जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अगले दिन 12 अगस्त को उसके भाई रवि कुमार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों को उम्मीद थी कि विशाल कहीं रिश्तेदार या दोस्तों के पास होगा, लेकिन बुधवार सुबह आई खबर ने सबको झकझोर दिया।
गांव के ही एक लड़के ने सुबह-सुबह नाले की तरफ जाते समय पानी में उतराए एक शव को देखा। पास जाकर पहचानने पर पता चला कि वह विशाल ही है। यह खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया और लोग मौके पर जुटने लगे। सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
घर में सबसे छोटा और तीन भाइयों में सबसे प्यारा होने के कारण विशाल का जाना परिवार के लिए गहरा सदमा है। उसकी मां, जगमनी देवी, बेटे के शव को देखकर बेसुध हो गईं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। परिवार के करीबी बताते हैं कि विशाल ने हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा दी थी, जिसमें वह असफल हो गया था।
गांव के लोग भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं। हर किसी के चेहरे पर चिंता और दुख साफ झलक रहा है। सवाल यह है कि आखिर एक मासूम जान अचानक कैसे बुझ गई। क्या यह हादसा था, या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है? पुलिस की जांच से ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा।
वाराणसी: नाले में मिला 17 वर्षीय किशोर का शव, गांव में सनसनी

वाराणसी के भरथरा गांव में 11 अगस्त से लापता 17 वर्षीय किशोर का शव बुधवार को नाले में मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना शुरू, विधायक नीलिमा कटियार ने किया शिलान्यास
कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना का शुभारंभ हुआ, वहीं मनीराम बागिया में सीवर चोक से लोग 15 दिन से परेशान हैं।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 11:48 AM
-
वाराणसी: NH पर अवैध खड़े भारी वाहन बन रहे हादसों का कारण, हर माह दर्जनों दुर्घटनाएं
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से खड़े भारी वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं जिससे लोग चिंतित हैं।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:42 AM
-
प्रयागराज के मेजा के दरोगा चिंतामणि यादव का फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन
प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र निवासी पुलिसकर्मी चिंतामणि यादव का फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया।
BY : Yash Agrawal | 11 Nov 2025, 11:44 AM
-
वाराणसी: काशी में बाटी-चोखा भोग पर्व पर लगा लोटा-भंटा मेला, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
वाराणसी में सोमवार को बाटी-चोखा भोग पर्व और लोटा-भंटा मेला श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल हुए।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:30 AM
-
यूपी सरकार ने निर्यातकों को 30% तक माल भाड़े पर सब्सिडी देने की नई योजना शुरू की
उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 के तहत निर्यातकों को माल भाड़े पर 30% तक आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
BY : Garima Mishra | 11 Nov 2025, 11:36 AM
