News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: नाले में मिला 17 वर्षीय किशोर का शव, गांव में सनसनी

वाराणसी: नाले में मिला 17 वर्षीय किशोर का शव, गांव में सनसनी

वाराणसी के भरथरा गांव में 11 अगस्त से लापता 17 वर्षीय किशोर का शव बुधवार को नाले में मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास स्थित एक गहरे नाले में 17 वर्षीय किशोर का शव उतराया हुआ मिला। मृतक की पहचान विशाल कुमार गौंड के रूप में हुई, जो 11 अगस्त की शाम से लापता था। घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है, जबकि मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

गांव के लोग बताते हैं कि 11 अगस्त की शाम विशाल घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने हर संभव जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अगले दिन 12 अगस्त को उसके भाई रवि कुमार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों को उम्मीद थी कि विशाल कहीं रिश्तेदार या दोस्तों के पास होगा, लेकिन बुधवार सुबह आई खबर ने सबको झकझोर दिया।

गांव के ही एक लड़के ने सुबह-सुबह नाले की तरफ जाते समय पानी में उतराए एक शव को देखा। पास जाकर पहचानने पर पता चला कि वह विशाल ही है। यह खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया और लोग मौके पर जुटने लगे। सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

घर में सबसे छोटा और तीन भाइयों में सबसे प्यारा होने के कारण विशाल का जाना परिवार के लिए गहरा सदमा है। उसकी मां, जगमनी देवी, बेटे के शव को देखकर बेसुध हो गईं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। परिवार के करीबी बताते हैं कि विशाल ने हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा दी थी, जिसमें वह असफल हो गया था।

गांव के लोग भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं। हर किसी के चेहरे पर चिंता और दुख साफ झलक रहा है। सवाल यह है कि आखिर एक मासूम जान अचानक कैसे बुझ गई। क्या यह हादसा था, या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है? पुलिस की जांच से ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS