News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: काशी के मंदिरों घाटों पर रात में लगेगी फसाड लाइट, दस करोड़ रुपये स्वीकृत

वाराणसी: काशी के मंदिरों घाटों पर रात में लगेगी फसाड लाइट, दस करोड़ रुपये स्वीकृत

वाराणसी के प्रमुख मंदिरों और गंगा घाटों पर फसाड लाइट लगाने के लिए दस करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिससे रात में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

वाराणसी: काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए जल्द ही मंदिरों और गंगा घाटों का स्वरूप रात के समय पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। शहर के प्रमुख मंदिरों और घाटों पर फसाड लाइट लगाने के लिए शासन ने पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसके तहत दस करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस योजना का उद्देश्य काशी में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए धार्मिक और पर्यटन स्थलों को रात में भी आकर्षक बनाना और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है।

पर्यटन विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में प्रमुख मंदिरों और गंगा घाटों पर विशेष डिजाइन की फसाड लाइट लगाने की बात कही गई थी। शासन ने न केवल इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी है बल्कि यह भी निर्देश दिया है कि आवश्यकता के अनुसार अन्य प्रमुख स्थलों को भी योजना में शामिल किया जाए ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही पर्यटन विभाग को एजेंसी तय करने और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जा सके।

पर्यटन विभाग के अनुसार फसाड लाइट ऐसी होंगी जो मंदिरों और घाटों की वास्तुकला को उभारेंगी और दूर से ही अलग पहचान बनाएंगी। बीते वर्षों में काशी के कई मंदिरों और घाटों पर सौंदर्यीकरण के कार्य कराए गए हैं, जिनका लाभ दिन में तो मिलता है लेकिन रात के समय पर्याप्त रोशनी न होने के कारण पर्यटक इन स्थलों पर जाने से संकोच करते हैं। अंधेरा होने से असुविधा के साथ सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है। कुछ पर्यटकों ने इस समस्या को लेकर पर्यटन विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक निजी एजेंसी से सर्वे कराया गया।

काशी में गंगा घाटों पर दिन रात पर्यटकों का आवागमन रहता है। अधिकांश मंदिर रात बारह बजे तक खुले रहते हैं और सुबह जल्दी खुल जाते हैं। नगर निगम और विभिन्न योजनाओं के तहत स्ट्रीट लाइट तो लगाई गई हैं, लेकिन कई जगह लाइटें पुरानी और खराब हो चुकी हैं। अलग अलग डिजाइन की लाइटें होने से दृश्य सौंदर्य भी प्रभावित होता है। नई योजना के तहत एक समान डिजाइन की आधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे रोशनी के साथ साथ दृश्य आकर्षण भी बढ़ेगा और छिनैती छेड़छाड़ या दुर्घटना जैसी घटनाओं की आशंका कम होगी।

योजना के अंतर्गत दुर्गा मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और भारत माता मंदिर के साथ अस्सी घाट, पंचगंगा घाट, दशाश्वमेध घाट समेत अन्य प्रमुख गंगा घाटों पर फसाड लाइट लगाए जाने की तैयारी है। पर्यटन विभाग का मानना है कि इस पहल से काशी की रात की पहचान और मजबूत होगी और श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों को भी एक यादगार अनुभव मिलेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS