वाराणसी: काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए जल्द ही मंदिरों और गंगा घाटों का स्वरूप रात के समय पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। शहर के प्रमुख मंदिरों और घाटों पर फसाड लाइट लगाने के लिए शासन ने पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसके तहत दस करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस योजना का उद्देश्य काशी में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए धार्मिक और पर्यटन स्थलों को रात में भी आकर्षक बनाना और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है।
पर्यटन विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में प्रमुख मंदिरों और गंगा घाटों पर विशेष डिजाइन की फसाड लाइट लगाने की बात कही गई थी। शासन ने न केवल इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी है बल्कि यह भी निर्देश दिया है कि आवश्यकता के अनुसार अन्य प्रमुख स्थलों को भी योजना में शामिल किया जाए ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही पर्यटन विभाग को एजेंसी तय करने और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जा सके।
पर्यटन विभाग के अनुसार फसाड लाइट ऐसी होंगी जो मंदिरों और घाटों की वास्तुकला को उभारेंगी और दूर से ही अलग पहचान बनाएंगी। बीते वर्षों में काशी के कई मंदिरों और घाटों पर सौंदर्यीकरण के कार्य कराए गए हैं, जिनका लाभ दिन में तो मिलता है लेकिन रात के समय पर्याप्त रोशनी न होने के कारण पर्यटक इन स्थलों पर जाने से संकोच करते हैं। अंधेरा होने से असुविधा के साथ सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है। कुछ पर्यटकों ने इस समस्या को लेकर पर्यटन विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक निजी एजेंसी से सर्वे कराया गया।
काशी में गंगा घाटों पर दिन रात पर्यटकों का आवागमन रहता है। अधिकांश मंदिर रात बारह बजे तक खुले रहते हैं और सुबह जल्दी खुल जाते हैं। नगर निगम और विभिन्न योजनाओं के तहत स्ट्रीट लाइट तो लगाई गई हैं, लेकिन कई जगह लाइटें पुरानी और खराब हो चुकी हैं। अलग अलग डिजाइन की लाइटें होने से दृश्य सौंदर्य भी प्रभावित होता है। नई योजना के तहत एक समान डिजाइन की आधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे रोशनी के साथ साथ दृश्य आकर्षण भी बढ़ेगा और छिनैती छेड़छाड़ या दुर्घटना जैसी घटनाओं की आशंका कम होगी।
योजना के अंतर्गत दुर्गा मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और भारत माता मंदिर के साथ अस्सी घाट, पंचगंगा घाट, दशाश्वमेध घाट समेत अन्य प्रमुख गंगा घाटों पर फसाड लाइट लगाए जाने की तैयारी है। पर्यटन विभाग का मानना है कि इस पहल से काशी की रात की पहचान और मजबूत होगी और श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों को भी एक यादगार अनुभव मिलेगा।
वाराणसी: काशी के मंदिरों घाटों पर रात में लगेगी फसाड लाइट, दस करोड़ रुपये स्वीकृत

वाराणसी के प्रमुख मंदिरों और गंगा घाटों पर फसाड लाइट लगाने के लिए दस करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिससे रात में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Category: uttar pradesh varanasi tourism
LATEST NEWS
-
वाराणसी: वीडीए ने अवैध प्लाटिंग पर की सबसे बड़ी कार्रवाई, 33 बीघा जमीन पर चलाया बुलडोजर
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर के पांचों जोनों में 33 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर बड़ी कार्रवाई की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Dec 2025, 09:53 PM
-
वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मध्यप्रदेश CM डॉ. मोहन यादव, विधि-विधान से किया पूजन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने काशी विश्वनाथ धाम में वैदिक विधि से पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Dec 2025, 09:24 PM
-
वाराणसी: अंतर्राज्यीय गौ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन गिरफ्तार, गौवंश बरामद
वाराणसी पुलिस ने अंतर्राज्यीय गौ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, चार गौवंश व दो वाहन बरामद हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Dec 2025, 09:15 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे से विमान सेवाएं बाधित, अनुपम खेर की फ्लाइट भी निरस्त
वाराणसी एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण कई उड़ानें रद्द, अनुपम खेर की खजुराहो फ्लाइट भी प्रभावित हुई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Dec 2025, 07:53 PM
-
वाराणसी में भीषण कोहरे के कारण पिकअप वाहन पलटा, चालक सुरक्षित, यातायात सुचारु
वाराणसी में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ, चोलापुर में पिकअप पलटने से चालक को मामूली चोटें आईं।
BY : Pradyumn Kant Patel | 15 Dec 2025, 02:42 PM
