News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाने विशेष अभियान, वरिष्ठ अधिकारियों ने लगाई झाड़ू

वाराणसी: शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाने विशेष अभियान, वरिष्ठ अधिकारियों ने लगाई झाड़ू

वाराणसी में मंडलायुक्त-डीएम ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया, स्वयं झाड़ू भी लगाई।

वाराणसी : काशी को स्वच्छ और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से सोमवार को शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व मंडलायुक्त एस राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया। नगर निगम की टीम के साथ दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई अभियान में भाग लिया और स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

मंडलायुक्त ने शिवपुर क्षेत्र में नारायणपुर और श्याम नगर कॉलोनी के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान खाली पड़े प्लॉट और कॉलोनी की गलियों की सफाई की गई। उन्होंने पास की मलिन बस्तियों में जाकर सफाई कार्य में हिस्सा लिया और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत भी की। मंडलायुक्त ने घर-घर जाकर यह जानकारी ली कि नगर निगम की ओर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप से हो रहा है या नहीं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि प्रतिदिन नगर निगम की टीम सीटी बजाकर गली मोहल्लों से कूड़ा इकट्ठा करती है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने भी झाड़ू लगाकर अभियान को गति दी।

दूसरी ओर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दशाश्वमेध घाट पर नगर निगम अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। उन्होंने घाट पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया और उन्हें शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही अन्नपूर्णा से विशालाक्षी क्षेत्र तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि आसपास के क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण मिले।

इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी झाड़ू थामकर अभियान में हिस्सा लिया और नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया। अधिकारियों के इस कदम से आम लोगों में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक संदेश गया। अभियान के दौरान नगर निगम की टीम और सफाई कर्मचारी पूरी तत्परता से जुटे रहे। प्रशासन का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें अभियान से जोड़ना है ताकि काशी को और अधिक स्वच्छ और आकर्षक बनाया जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS