News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

काशी का मौसम बदला, आज से धुंध और कोहरा छाने की संभावना, ठंड भी बढ़ेगी

काशी का मौसम बदला, आज से धुंध और कोहरा छाने की संभावना, ठंड भी बढ़ेगी

वाराणसी में आज से मौसम बदलेगा, धुंध-कोहरे और बढ़ती ठंड की संभावना है जबकि वायु गुणवत्ता भी संतोषजनक बनी हुई।

वाराणसी:काशी का मौसम अब बदलने लगा है। मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि आज से जिले में धुंध और कोहरे का दौर शुरू हो सकता है। इसके साथ ही ठंड में भी धीरे-धीरे इजाफा होने की संभावना है। बुधवार को तापमान मंगलवार की तुलना में 3 से 4 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया, जबकि अगले कुछ दिनों में पारा एक से दो डिग्री तक नीचे जाने की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार 11 नवंबर तक सुबह और रात में कोहरा या धुंध छाने की स्थिति बनी रहेगी।

बुधवार को वाराणसी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 14 अंक बढ़कर 98 तक पहुंच गया। सुबह के समय एक्यूआई 102 तक चला गया था, जिससे शहर यलो जोन में आ गया। हालांकि बाद में स्थिति कुछ बेहतर हुई और वायु गुणवत्ता फिर से संतोषजनक श्रेणी में आ गई। मंगलवार को बनारस का एक्यूआई 84 अंक पर था। बीते तीन दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में कुल 58 अंकों का उछाल देखा गया है। इसके बावजूद हवा फिलहाल संतोषजनक स्थिति में बनी हुई है।

शहर के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण स्तर में अंतर देखा गया। सबसे प्रदूषित इलाका भेलूपुर रहा जहां एक्यूआई 109 दर्ज किया गया। इसके बाद मलदहिया में 101, अर्दली बाजार में 94 और बीएचयू क्षेत्र में 89 अंक रहा। बुधवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज हुआ था। इस दौरान पछुआ हवाएं 7 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहीं।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान मौसम और पर्यावरण की परिस्थितियां ऐसी बन गई हैं कि कोहरा छाने की उम्मीद अब काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी और ठंड का असर तेज होने लगेगा। नागरिकों को सलाह दी गई है कि सुबह और रात के समय बाहर निकलते समय सावधानी बरतें, खासकर बाइक चालकों को धुंध के दौरान हेडलाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS