News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: प्रादेशिक जूनियर हैंडबॉल में वाराणसी मंडल बना चैंपियन गोरखपुर को हराया

वाराणसी: प्रादेशिक जूनियर हैंडबॉल में वाराणसी मंडल बना चैंपियन गोरखपुर को हराया

वाराणसी मंडल ने सिगरा स्टेडियम में आयोजित प्रादेशिक जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में गोरखपुर मंडल को हराकर चैम्पियन का खिताब जीता।

वाराणसी: सिगरा स्टेडियम में आयोजित प्रादेशिक जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। वाराणसी मंडल की टीम ने गोरखपुर मंडल को हराकर चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में आयुष कुमार के शानदार प्रदर्शन और 9 गोलों की बदौलत वाराणसी ने 27-22 से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में वाराणसी के विनोद कन्नोजिया को बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड दिया गया, जबकि बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड गोरखपुर के खिलाड़ी को मिला।

फाइनल मुकाबले में शुरू में गोरखपुर का दबदबा रहा। पहले हाफ में गोरखपुर ने वाराणसी को 15-13 से पीछे कर दिया था, लेकिन दूसरे हाफ में वाराणसी की टीम ने शानदार वापसी की। सत्येंद्र कुमार और पवन यादव ने गोरखपुर की तरफ से क्रमशः 9 और 8 गोल किए। वहीं वाराणसी की तरफ से आयुष कुमार ने 9, अलोक यादव ने 6 और सूर्य प्रकाश ने 5 गोल किए।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल में लखनऊ ने बरेली को 22-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में वाराणसी ने आजमगढ़ को भी 22-9 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में वाराणसी और लखनऊ के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और कई बार गोलकीपरों ने गोल के प्रयासों को सफलतापूर्वक रोका। आखिरकार, वाराणसी ने एक प्वाइंट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

वाराणसी हैंडबॉल और ओलिंपिक संघ के सचिव शम्स तबरेज ने बताया कि वाराणसी और गोरखपुर मंडल के बीच फाइनल मुकाबला सुबह 10 बजे से खेला गया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल खेलने का अवसर उन्हें मिलना उचित था। इस जीत के साथ वाराणसी मंडल ने प्रादेशिक जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर शहर में खेल की भावना को और मजबूत किया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS