वाराणसी; महिला थाना परिसर के बाहर शुक्रवार को विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाली पूजा यादव के मामले ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया, जब मृतका का पति पोस्टमार्टम के बाद उसकी शव लेकर सीधे महिला थाने पहुंच गया। मृतका के पति ने थाने के बाहर अपनी पत्नी की मौत के लिए आरोपी रोशन यादव और महिला थाने की एक महिला उपनिरीक्षक (एसआई) को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को तत्काल हस्तक्षेप करना पड़ा और परिजनों को शांत कराने के प्रयास में एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक को खुद मोर्चा संभालना पड़ा।
पूजा के पति ने बताया कि वह नासिक में नौकरी करता है और पत्नी की मौत की खबर सुनते ही भागकर वाराणसी आया। घटना के पूरे घटनाक्रम को समझने के बाद वह सीधे महिला थाने पहुंचा और वहां पत्नी के शव के साथ इंसाफ की गुहार लगाई। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने पति को समझाकर शव दाह संस्कार के लिए भेजा और उसका बयान दर्ज किया गया।
दरअसल, चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर धराधर गांव निवासी पूजा यादव (24) को शुक्रवार दोपहर महिला थाने बुलाया गया था। एक युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उसी गांव के रोशन यादव को भी थाने तलब किया गया था। थाने में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो लगभग डेढ़ घंटे तक चलता रहा। इसके बाद करीब ढाई बजे पूजा महिला थाना परिसर के बाहर बेहोशी की हालत में पाई गई। पुलिस ने तुरंत उसे मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शाम 6:30 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूजा के पिता ओंकार यादव ने बेटी की मौत के लिए रोशन यादव को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। इसके साथ ही उन्होंने एक युवती पर भी आरोप लगाए, जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। नामजद आरोपी रोशन यादव को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
पूरे घटनाक्रम ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर महिला थाना परिसर में हुए इस आत्मघाती कदम को लेकर। परिवार का आरोप है कि पूजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हुई। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ की जा रही है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
शनिवार देर रात परिजनों द्वारा पूजा का अंतिम संस्कार किया गया। घटना ने क्षेत्र में गहरा शोक और आक्रोश का माहौल बना दिया है। अब सभी की निगाहें पुलिस की जांच और न्यायिक कार्रवाई पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि इस मौत के पीछे कौन जिम्मेदार है।
वाराणसी: पोस्टमार्टम के बाद पत्नी का शव लेकर महिला थाने पहुंचा पति

वाराणसी में महिला थाना परिसर के बाहर आत्महत्या करने वाली पूजा यादव के पति ने थाने पर उसकी मौत के लिए रोशन यादव और एक महिला एसआई को जिम्मेदार ठहराया, कार्रवाई की मांग की।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
