वाराणसी: रामनगर/मंगलवार की रात करीब नौ बजे राजघाट पुल पर एक महिला से हुई लूट की वारदात ने आम लोगों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। रामनगर की रहने वाली नेहा परवीन अपनी मां रोशन आरा के साथ दालमंडी मार्केट से खरीदारी कर लौट रही थीं। दोनों महिलाएं एक ई-रिक्शा में सवार होकर पड़ाव होते हुए रामनगर लौट रही थीं, जब यह घटना हुई।
राजघाट पुल के ढलान पर पहुंचते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर नेहा के हाथ से पर्स झपट लिया और तेजी से पड़ाव की दिशा में फरार हो गए। घटना के समय बाइक पर पीछे बैठा बदमाश झपटमारी को अंजाम दे रहा था, जबकि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। घटना के तुरंत बाद नेहा ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर जुटे, लेकिन तब तक दोनों आरोपी बाइक सवार मौके से भाग चुके थे।
नेहा परवीन के पिता सलीम उर्फ मल्लू, जो कि वारीगढ़ही, रामनगर के निवासी हैं, ने जानकारी दी कि बैग में रखे छोटे पर्स में दस हजार रुपये नकद, करीब आठ हजार रुपये का एक स्मार्टफोन और लगभग चार हजार रुपये की आर्टिफिशियल ज्वेलरी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि परिवार में शादी का माहौल चल रहा है और 8 सितंबर को नेहा के भाई सैफ अली की शादी है। इसी तैयारी के लिए नेहा अपनी मां के साथ दालमंडी गई थीं।
पीड़िता ने तुरंत सूजाबाद पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल की पड़ताल के साथ-साथ आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजघाट पुल पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। पीड़िता के परिवार और मोहल्ले के लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की अपील की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात को अंजाम देने का तरीका सुनियोजित प्रतीत होता है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल, महिला और उसका परिवार मानसिक रूप से बेहद आहत है और उम्मीद कर रहा है कि पुलिस कार्रवाई जल्द ही सकारात्मक परिणाम देगी।
वाराणसी: रामनगर- राजघाट पुल पर महिला से छिनैती, 10 हजार नकद, मोबाइल और जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश

वाराणसी के राजघाट पुल पर एक महिला से लाखों की लूट हुई जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
रायबरेली: स्वागत कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा
रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर स्वागत समारोह के दौरान दो अज्ञात युवकों ने हमला किया, पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Aug 2025, 03:26 PM
-
वाराणसी: रामनगर- राजघाट पुल पर महिला से छिनैती, 10 हजार नकद, मोबाइल और जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश
वाराणसी के राजघाट पुल पर एक महिला से लाखों की लूट हुई जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
BY : Sayed Nayyar | 06 Aug 2025, 02:23 PM
-
सीतापुर: बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज मंत्री सुरेश राही धरने पर बैठे, JE हुआ सस्पेंड
सीतापुर में 20 दिन से खराब ट्रांसफॉर्मर न बदलने और JE के अभद्र व्यवहार से नाराज मंत्री सुरेश राही को धरने पर बैठना पड़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Aug 2025, 01:08 PM
-
वाराणसी: मिड-डे मील गड़बड़ी में प्रधानाचार्य निलंबित, जांच समिति की सिफारिश पर हुई कार्रवाई
वाराणसी के कंपोजिट विद्यालय महेशपुर की प्रधानाचार्य मिड-डे मील में गड़बड़ी व दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित की गईं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Aug 2025, 12:36 PM
-
मथुरा: कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, डिप्टी कमिश्नर सहित 7 अधिकारी निलंबित
मथुरा में डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडेय को यौन शोषण के आरोप में निलंबित किया गया है, साथ ही विशाखा समिति के 6 सदस्य भी सस्पेंड हुए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Aug 2025, 12:18 PM