News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी के युवा पहलवान जयवीर ने बहरीन में जीता स्वर्ण, जापान को हराया

वाराणसी के युवा पहलवान जयवीर ने बहरीन में जीता स्वर्ण, जापान को हराया

वाराणसी के युवा पहलवान जयवीर ने बहरीन में आयोजित थर्ड यूथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।

वाराणसी के हाथी बाजार क्षेत्र में पले-बढ़े और यहीं से कुश्ती की बारीकियां सीखने वाले युवा पहलवान जयवीर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराया है। बहरीन में आयोजित थर्ड यूथ एशियन गेम्स में जयवीर ने 55 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस जीत के साथ ही पूरे वाराणसी और प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है।

वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह रानू ने जयवीर की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत न केवल वाराणसी बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि जयवीर ने जिस जज्बे और हौसले के साथ यह मुकाबला जीता, वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।

मैच के दौरान स्थिति काफी रोमांचक रही। शुरू में जापान के खिलाड़ी ने बढ़त बना ली थी और जयवीर 6 अंकों से पीछे चल रहे थे। मुकाबले के अंतिम क्षणों में जब मात्र 16 सेकंड बचे थे, तब जयवीर ने अद्भुत वापसी की। जापानी पहलवान के भरंदाज दांव को काउंटर करते हुए जयवीर ने दो अंक हासिल किए और फिर शानदार दांव लगाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को बाइफाल कर दिया। इस पलटवार ने मैच का पूरा रुख बदल दिया और जयवीर को विजेता घोषित कर दिया गया।

बहरीन गई भारतीय कुश्ती टीम के कोच और वाराणसी के चौबेपुर निवासी राम सजन यादव ने बताया कि जयवीर ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और हर मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर दबदबा बनाए रखा। वहीं, खेलो इंडिया कुश्ती कोच गोरख यादव ने कहा कि जयवीर ने जिस तरह धैर्य और रणनीति के साथ यह मुकाबला जीता, वह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है।

जयवीर मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि उनका ननिहाल वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार में है। बचपन से ही वे कुश्ती के प्रति समर्पित रहे हैं और स्थानीय अखाड़ों में उन्होंने अपने गुरुजनों से प्रशिक्षण लिया। उनके परिजनों और गांववालों में इस जीत की खबर मिलते ही जश्न का माहौल बन गया। घर पर लोगों ने मिठाइयां बांटीं और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा इलाका उत्सवमय हो गया।

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण सिंह, महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय और वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों और अधिकारियों ने जयवीर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जयवीर की यह उपलब्धि आने वाले समय में प्रदेश के युवा पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।

जयवीर की इस ऐतिहासिक जीत ने एक बार फिर यह साबित किया है कि काशी की धरती केवल संस्कृति और अध्यात्म की नहीं, बल्कि खेल प्रतिभाओं की भी जन्मस्थली है। मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से भरपूर जयवीर ने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि देश को एक और स्वर्ण पदक दिलाकर भारत को गौरवान्वित किया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS