वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के बटाऊबीर निवासी 25 वर्षीय तेज़बली प्रजापति पुत्र स्वर्गीय मुन्नू प्रजापति बीते कई दिनों से लापता हैं। तेज़बली प्रतिदिन की भांति 12 जुलाई 2025 को चेतमणि स्थित शोभा कंपनी, भेलूपुर, वाराणसी में अपने काम पर गए थे। दोपहर में काम खत्म होने के बाद वह वहां से निकले, लेकिन इसके बाद से अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। न तो वे अपने घर पहुंचे और न ही किसी माध्यम से परिवार से संपर्क कर पाए हैं।
तेज़बली के अचानक लापता हो जाने से परिवार पूरी तरह टूट गया है। विशेषकर उनकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। घरवालों ने उन्हें ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया।रिश्तेदारों, परिचितों, आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की गई, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद 13 जुलाई को परिवार ने लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
तेज़बली की लंबाई लगभग 5 फीट है और उनका रंग सांवला है। गुम होने के समय उन्होंने बैगनी रंग की शर्ट और नीली पैंट पहनी हुई थी। वह रामपुर, रामनगर, वाराणसी के पते पर रहते हैं (पता: 3/103, रामपुर, रामनगर, वाराणसी – 221008)। परिवार के अनुसार, वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं और बिना किसी कारण ऐसे गायब हो जाना उनके स्वभाव में नहीं है।
परिजन और स्थानीय लोग अब प्रशासन और आम जनता से मदद की अपील कर रहे हैं। यदि किसी को भी तेज़बली प्रजापति के बारे में कोई जानकारी मिले, चाहे वह किसी रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, अस्पताल, सड़क या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर दिखाई दें। तो कृपया तुरंत पुलिस को सूचित करें या नीचे दिए गए किसी भी नंबर पर संपर्क करें: 6388155064, 6388344343, 8400017088
एक छोटे से प्रयास से एक बेसब्र मां को उसका बेटा वापस मिल सकता है। मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत यह अपील की जा रही है कि तेज़बली को ढूंढने में सभी सहयोग करें।
वाराणसी: रामनगर/तेज़बली प्रजापति लापता, परिजनों ने लंका थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र से 25 वर्षीय तेज़बली प्रजापति 12 जुलाई से लापता हैं, परिजनों ने लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस जाँच में जुटी।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
