वाराणसी: शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत टकटकपुर स्थित पार्वती नगर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान उपेंद्र सिंह (35 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह, निवासी भगवानपुर (थाना लंका) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उपेंद्र सिंह बीते 13 जुलाई को ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पार्वती नगर में किराए पर रहने आए थे। वह मूल रूप से वाराणसी के लंका क्षेत्र के भगवानपुर का निवासी था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि उपेंद्र नशे का आदी था और कुछ वर्ष पहले भेलूपुर क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले में जेल भी जा चुका था। आत्महत्या की यह वारदात उपेंद्र ने घर की किचन में दुपट्टे का फंदा बनाकर अंजाम दी।
परिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उपेंद्र की पत्नी प्रीति सिंह अजय विहार कॉलोनी स्थित निफ्ट गर्ल्स हॉस्टल में गार्ड की नौकरी करती हैं। दोनों की शादी को 15 वर्ष हो चुके थे और उनके दो संतानें हैं, 14 वर्षीय पुत्र और 9 वर्षीय पुत्री। घटना के वक्त प्रीति ड्यूटी पर थीं और बच्चों के साथ थीं। जब वह घर लौटीं, तब उपेंद्र को फंदे से लटका हुआ पाया। पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि कोई सुसाइड नोट अभी तक नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का मानना है कि पारिवारिक तनाव और नशे की लत ने इस आत्मघाती कदम को जन्म दिया हो सकता है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इधर, जिले के एक अन्य क्षेत्र चौबेपुर थाना अंतर्गत सिरिस्ती गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार की रात गीता देवी (35 वर्ष), पत्नी बाबूलाल कनौजिया, को सोते समय सांप ने डंस लिया। परिजनों ने तुरंत 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलवाई और उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर पहुंचाया गया। लेकिन उपचार के दौरान गीता देवी की मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही चौबेपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिवारजनों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब दो बजे की है जब गीता देवी सो रही थीं और उन्हें नींद में ही सांप ने डंसा। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत बिगड़ चुकी थी।
वाराणसी जिले में एक ही दिन दो अलग-अलग घटनाओं में हुई मौतों ने दो परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है। जहां एक ओर पार्वती नगर में आत्महत्या की गुत्थी पुलिस के लिए जांच का विषय बनी है, वहीं सिरिस्ती गांव में सांप के डंसने से हुई मौत ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है। पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
वाराणसी: एक ही दिन दो मौतें, युवक ने की खुदकुशी, महिला बनी सर्पदंश की शिकार

वाराणसी के टकटकपुर स्थित पार्वती नगर कॉलोनी में उपेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Category: crime uttar pradesh news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: हाई फ्लड जोन में अवैध निर्माण पर VDA की बड़ी कार्रवाई, तीन मंजिला इमारत सील
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने हाई फ्लड जोन क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नगवां वार्ड में बन रही एक तीन मंजिला इमारत को सील कर दिया, निर्माण बिना अनुमति के चल रहा था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 09:55 PM
-
वाराणसी: रामनगर/ राजेश तिवारी के स्वागत में उमड़ा कांग्रेस जनों का सैलाब
रामनगर में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का भव्य स्वागत हुआ, उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करने का आह्वान किया और आगामी चुनाव में शिकस्त की बात कही।
BY : Sayed Nayyar | 17 Jul 2025, 07:28 PM
-
सीएम योगी का चंदौली दौरा, 200 करोड़ के कोर्ट और औद्योगिक निवेश की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में 200 करोड़ रुपये की लागत से कोर्ट परिसर और औद्योगिक निवेश की घोषणा की, साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के विस्तार पर भी ज़ोर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 07:18 PM
-
वाराणसी: CM योगी ने विकास कार्यों से लेकर शिवभक्तों की व्यवस्थाओं तक लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 07:10 PM
-
वाराणसी: एसटीएफ ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
यूपी एसटीएफ ने वाराणसी में दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर चार पिस्टल, सात मैगजीन, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की, दोनों आरोपी बिहार के मुंगेर और चौबेपुर के निवासी हैं.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 07:07 PM
-
VARANASI NEWS : हरहुआ चौकी इंचार्ज पर व्यापारी की बाइक में टक्कर मार कर अभद्रता करने का आरोप
वाराणसी के हरहुआ चौकी प्रभारी अभिषेक राय पर व्यापारी से अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
BY : Sayed Nayyar | 17 Jul 2025, 04:27 PM
-
BHU: IMS में कैंसर मरीजों के लिए जल्द लगेगी लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन
बीएचयू के आईएमएस में कैंसर मरीजों के इलाज हेतु रेडियोथेरेपी विभाग में 32 करोड़ रुपये की लागत से लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन की स्थापना को मंज़ूरी मिली, जिससे सटीक उपचार संभव होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 04:49 PM
-
चंदौली: तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकराया स्कूली बच्चा, चौकी प्रभारी ले गए अस्पताल
चंदौली के मुगलसराय में एक स्कूली बच्चा साइकिल से ट्रैक्टर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे चौकी प्रभारी अजय यादव ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 04:20 PM
-
वाराणसी: ऑनलाइन जुआ गिरोह का भंडाफोड़, सोनिया मोड़ से चार गिरफ्तार
वाराणसी में सिगरा पुलिस ने सोनिया मोड़ के पास ऑनलाइन जुआ खेलते चार युवकों को गिरफ्तार किया, जो 'लक्ष्मी एप' के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहे थे, मौके से नकदी और मोबाइल बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 04:12 PM
-
अमेठी: नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर का उत्पात, SHO से धक्का-मुक्की, वीडियो हुआ वायरल
अमेठी में ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा ने शराब के नशे में हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर दहशत फैलाई, पुलिस से धक्का-मुक्की की, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Jul 2025, 03:00 PM