News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: एक ही दिन दो मौतें, युवक ने की खुदकुशी, महिला बनी सर्पदंश की शिकार

वाराणसी: एक ही दिन दो मौतें, युवक ने की खुदकुशी, महिला बनी सर्पदंश की शिकार

वाराणसी के टकटकपुर स्थित पार्वती नगर कॉलोनी में उपेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वाराणसी: शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत टकटकपुर स्थित पार्वती नगर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान उपेंद्र सिंह (35 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह, निवासी भगवानपुर (थाना लंका) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उपेंद्र सिंह बीते 13 जुलाई को ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पार्वती नगर में किराए पर रहने आए थे। वह मूल रूप से वाराणसी के लंका क्षेत्र के भगवानपुर का निवासी था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि उपेंद्र नशे का आदी था और कुछ वर्ष पहले भेलूपुर क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले में जेल भी जा चुका था। आत्महत्या की यह वारदात उपेंद्र ने घर की किचन में दुपट्टे का फंदा बनाकर अंजाम दी।

परिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उपेंद्र की पत्नी प्रीति सिंह अजय विहार कॉलोनी स्थित निफ्ट गर्ल्स हॉस्टल में गार्ड की नौकरी करती हैं। दोनों की शादी को 15 वर्ष हो चुके थे और उनके दो संतानें हैं, 14 वर्षीय पुत्र और 9 वर्षीय पुत्री। घटना के वक्त प्रीति ड्यूटी पर थीं और बच्चों के साथ थीं। जब वह घर लौटीं, तब उपेंद्र को फंदे से लटका हुआ पाया। पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि कोई सुसाइड नोट अभी तक नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का मानना है कि पारिवारिक तनाव और नशे की लत ने इस आत्मघाती कदम को जन्म दिया हो सकता है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

इधर, जिले के एक अन्य क्षेत्र चौबेपुर थाना अंतर्गत सिरिस्ती गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार की रात गीता देवी (35 वर्ष), पत्नी बाबूलाल कनौजिया, को सोते समय सांप ने डंस लिया। परिजनों ने तुरंत 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलवाई और उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर पहुंचाया गया। लेकिन उपचार के दौरान गीता देवी की मौत हो गई।

मामले की जानकारी मिलते ही चौबेपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिवारजनों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब दो बजे की है जब गीता देवी सो रही थीं और उन्हें नींद में ही सांप ने डंसा। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत बिगड़ चुकी थी।

वाराणसी जिले में एक ही दिन दो अलग-अलग घटनाओं में हुई मौतों ने दो परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है। जहां एक ओर पार्वती नगर में आत्महत्या की गुत्थी पुलिस के लिए जांच का विषय बनी है, वहीं सिरिस्ती गांव में सांप के डंसने से हुई मौत ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है। पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS