News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: गोमती में डूबे 20 वर्षीय युवक का शव मिला, NDRF ने किया बरामद

वाराणसी: गोमती में डूबे 20 वर्षीय युवक का शव मिला, NDRF ने किया बरामद

वाराणसी के चोलापुर में गोमती नदी में नहाते समय 20 वर्षीय युवक शिवम डूब गया, 5 घंटे बाद एनडीआरएफ ने शव निकाला।

वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार वनस्पति घाट पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब वीरापट्टी गांव निवासी 20 वर्षीय शिवम की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उसका शव बाहर निकाला। घटना के बाद परिजनों और ननिहाल में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार शिवम इन दिनों अपने ननिहाल चौबेपुर खुर्द आया हुआ था। उसके नाना श्यामलाल सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे शिवम अपने दोस्तों सचिन, साहिल और प्रिंस के साथ नियार वनस्पति घाट पर नहाने गया। दोस्तों का कहना है कि उन्होंने शिवम को नदी में उतरने से मना किया था, क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था। इसके बावजूद उसने नदी में छलांग लगा दी। पानी के तेज बहाव में वह डूबने लगा।

शिवम के दोस्त प्रिंस ने बताया कि उन्होंने गमछा फेंककर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। कुछ ही देर में शिवम नदी की धारा में समा गया और आंखों के सामने से ओझल हो गया। घटना की खबर मिलते ही उसके नाना श्यामलाल और गांव के लोग घाट पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

इस बीच पुलिस को जानकारी दी गई। चोलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सबसे पहले एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, लेकिन तकनीकी कारणों से उनका अभियान बीच में अटक गया। बताया गया कि ईंधन की समस्या के कारण एसडीआरएफ टीम अपना काम पूरा नहीं कर सकी। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम शिवम का शव नदी से बरामद किया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई इस घटना से वीरापट्टी गांव और चौबेपुर खुर्द में मातम छा गया है। घरवालों के साथ साथ ग्रामीणों का भी कहना है कि शिवम का जीवन अभी शुरू ही हुआ था और उसका इस तरह से चले जाना परिवार के लिए असहनीय है। ननिहाल और पैतृक घर दोनों जगह गमगीन माहौल है और हर कोई उसे याद कर आंसू बहा रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS