वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार वनस्पति घाट पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब वीरापट्टी गांव निवासी 20 वर्षीय शिवम की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उसका शव बाहर निकाला। घटना के बाद परिजनों और ननिहाल में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार शिवम इन दिनों अपने ननिहाल चौबेपुर खुर्द आया हुआ था। उसके नाना श्यामलाल सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे शिवम अपने दोस्तों सचिन, साहिल और प्रिंस के साथ नियार वनस्पति घाट पर नहाने गया। दोस्तों का कहना है कि उन्होंने शिवम को नदी में उतरने से मना किया था, क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था। इसके बावजूद उसने नदी में छलांग लगा दी। पानी के तेज बहाव में वह डूबने लगा।
शिवम के दोस्त प्रिंस ने बताया कि उन्होंने गमछा फेंककर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। कुछ ही देर में शिवम नदी की धारा में समा गया और आंखों के सामने से ओझल हो गया। घटना की खबर मिलते ही उसके नाना श्यामलाल और गांव के लोग घाट पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
इस बीच पुलिस को जानकारी दी गई। चोलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सबसे पहले एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, लेकिन तकनीकी कारणों से उनका अभियान बीच में अटक गया। बताया गया कि ईंधन की समस्या के कारण एसडीआरएफ टीम अपना काम पूरा नहीं कर सकी। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम शिवम का शव नदी से बरामद किया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई इस घटना से वीरापट्टी गांव और चौबेपुर खुर्द में मातम छा गया है। घरवालों के साथ साथ ग्रामीणों का भी कहना है कि शिवम का जीवन अभी शुरू ही हुआ था और उसका इस तरह से चले जाना परिवार के लिए असहनीय है। ननिहाल और पैतृक घर दोनों जगह गमगीन माहौल है और हर कोई उसे याद कर आंसू बहा रहा है।
वाराणसी: गोमती में डूबे 20 वर्षीय युवक का शव मिला, NDRF ने किया बरामद

वाराणसी के चोलापुर में गोमती नदी में नहाते समय 20 वर्षीय युवक शिवम डूब गया, 5 घंटे बाद एनडीआरएफ ने शव निकाला।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
