News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: केदार घाट पर गंगा स्नान करते समय युवक डूबा, NDRF कर रही है, तलाश

वाराणसी: केदार घाट पर गंगा स्नान करते समय युवक डूबा, NDRF कर रही है, तलाश

वाराणसी के केदार घाट पर गंगा स्नान के दौरान सिगरा निवासी 22 वर्षीय वीरभद्र पांडेय नामक युवक के डूबने से हड़कंप मच गया, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटीं।

वाराणसी: आज मंगलवार की सुबह वाराणसी के प्रसिद्ध केदार घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया, जिससे पूरे घाट क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह दर्दनाक घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र की है, जहां स्नान के लिए आए सिगरा निवासी 22 वर्षीय वीरभद्र पांडेय उर्फ कल्लू गंगा की तेज धाराओं में बह गया। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और युवक की तलाश में जुट गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरभद्र पांडेय, जो कि सिगरा थाना क्षेत्र स्थित हरिनगर कॉलोनी (छित्तूपुरा) का निवासी था, मंगलवार सुबह अपने मित्र अनुराग पांडेय के साथ गंगा स्नान के लिए केदार घाट आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक स्नान करते हुए गंगा में कुछ दूर अंदर चले गए, तभी वीरभद्र अचानक गहरे पानी की ओर बढ़ गया और डूबने लगा। अनुराग के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वीरभद्र पानी में समा चुका था।

घटना की सूचना तत्काल भेलूपुर पुलिस को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत एनडीआरएफ व जल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बचाव दलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो अभी भी जारी है। एनडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से नदी में तलाशी अभियान चला रही है, वहीं जल पुलिस भी अपनी नौकाओं और उपकरणों के साथ गहरे पानी में युवक की तलाश कर रही है।

घाट क्षेत्र में मौजूद लोगों और वीरभद्र के साथ आए मित्रों के अनुसार, वह एक सामान्य तैराक था और घाट पर नियमित रूप से स्नान के लिए आता था। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। एनडीआरएफ अधिकारियों का कहना है कि गंगा की तेज धारा और गहराई के कारण तलाशी अभियान में चुनौतियां आ रही हैं, लेकिन सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक युवक का पता नहीं चल जाता।

स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और लगातार युवक की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और सावधानी की जरूरत को रेखांकित करती है, विशेष रूप से उन स्थानों पर जहां गंगा की धाराएं तेज और गहराई अधिक होती है। पुलिस ने अपील की है कि घाटों पर स्नान करते समय अत्यधिक अंदर न जाएं और बच्चों व युवाओं को सतर्कता के साथ जल में उतरने दें।

इस घटना के बाद घाट पर सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। प्रशासन ने घटनास्थल के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और बचाव दल लगातार युवक की तलाश में जुटा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS