News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: राजघाट पुल से युवक ने लगाई छलांग, सोशल मीडिया के जरिए पहुंचे परिजन

वाराणसी: राजघाट पुल से युवक ने लगाई छलांग, सोशल मीडिया के जरिए पहुंचे परिजन

वाराणसी के रामनगर में राजघाट पुल से 22 वर्षीय राजदेव चौधरी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

वाराणसी: रामनगर/ शनिवार की शाम वाराणसी के रामनगर क्षेत्र स्थित राजघाट पुल पर एक दर्दनाक घटना घटी, जब 22 वर्षीय युवक राजदेव चौधरी ने पुल से नीचे डोमरी रोड की ओर छलांग लगा दी। नीचे सड़क पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर रामनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और गंभीर हालत में युवक को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मढ़िया गांव, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र निवासी राजदेव राजगीर चौधरी के रूप में हुई है, जो पेशे से राजगीर का काम करता था। इस संबंध में उसके पिता बंगाली चौधरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका बेटा पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और इलाज भी चल रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि हाल के दिनों में उसकी मानसिक स्थिति और अधिक बिगड़ गई थी।

थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने जानकारी दी कि युवक ने पुल से सीधे नीचे डोमरी रोड पर कूदकर आत्मघाती कदम उठाया था। नीचे सड़क पर गिरने से उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिनके कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी।

पुलिस के अनुसार, युवक के कूदने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने घायल को सड़क से उठाकर तुरंत अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस को मृतक की पहचान तब हुई जब सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित एक तस्वीर वायरल हुई, जिसे देखने के बाद उसके पिता सूजाबाद पुलिस चौकी पहुंचे और बेटे की पहचान की।

पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: uttar pradesh crime

LATEST NEWS