News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: चौबेपुर के सिंहवार गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, क्षेत्र में दहशत

वाराणसी: चौबेपुर के सिंहवार गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, क्षेत्र में दहशत

वाराणसी के सिंहवार गांव में 28 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से सोते समय निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी है।

वाराणसी: चिरईगांव ब्लॉक के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहवार गांव में गुरुवार देर रात हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव के 28 वर्षीय युवक की झोपड़ी में सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया और लोग भय व आक्रोश में एकजुट हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंहवार गांव निवासी अनिल कुमार (28 वर्ष), पुत्र छोटे कुमार, गुरुवार रात भोजन करने के बाद अपने खेत में बनी झोपड़ी पर सोने चला गया था। देर रात करीब 12 बजे उसके पिता छोटेलाल झोपड़ी पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा खून से लथपथ पड़ा हुआ है। बेटे का शव देखकर वह स्तब्ध रह गए और उनकी जोरदार चीख-पुकार सुनकर परिवारजन और ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। कुछ ही देर में वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पूरे घर में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पाकर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाने की कोशिश की और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

गांव में हत्या की इस वारदात ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अनिल शांत स्वभाव का था और हाल ही में उसका विवाह हुआ था। जानकारी के मुताबिक, अनिल का विवाह इसी वर्ष 28 मई को मेऊडी गांव में हुआ था। वह दो भाइयों में छोटा था और परिवार में उसकी भूमिका अहम मानी जाती थी। बेटे की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या के पीछे रंजिश, लूट या कोई अन्य कारण है। वहीं ग्रामीणों ने इस तरह की घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तह तक जाने के लिए अलग-अलग पहलुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS