वाराणसी: रविवार को सिविल डिफेंस संगठन को नई ऊर्जा मिली, जब विनोद गुप्ता ने चीफ वार्डन का पदभार संभाला। चेतगंज स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह में जिलाधिकारी एवं सिविल डिफेंस के नियंत्रक सत्येंद्र कुमार झा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीएम सिटी आलोक कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और सिविल डिफेंस से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी सत्येंद्र झा ने चीफ वार्डन समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिविल डिफेंस की भूमिका हमेशा से समाज और प्रशासन दोनों के लिए अहम रही है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से नागरिक सुरक्षा संगठन ने हर संकट और मोर्चे पर मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और जनता का विश्वास अर्जित किया है। डीएम ने स्वयंसेवकों की निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि यातायात प्रबंधन, आपात स्थितियों से निपटने और स्वच्छता जैसे अभियानों में उनका योगदान अमूल्य है।
कार्यक्रम के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार ने भी चीफ वार्डन को बधाई देते हुए सिविल डिफेंस की गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से डिवीजनल वार्डन संजय कुमार राय की सराहना की, जिन्होंने "ऑपरेशन सिंदूर" के समय बंद पड़े इलेक्ट्रिक सायरनों को फिर से दुरुस्त कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया। गौरतलब है कि नगर में 1962 के बाद से ये सायरन निष्क्रिय पड़े थे, जिन्हें पुनः सक्रिय करना नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
समारोह में एडीएम सिटी आलोक कुमार, डिवीजनल वार्डन संजय कुमार राय, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जेडी सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन अविनाश अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में सिविल डिफेंस से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इनमें सी.बी. सिंह, कन्हैया लाल, अमूल श्रीवास्तव, अरविन्द विश्वकर्मा, वीवी सुन्दर शास्त्री, ओपी श्रीवास्तव, मंगला प्रसाद, निधिदेव अग्रवाल, कंचन गुप्ता, रवीश दत्त मिश्र, राजेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, गोपाल मुखर्जी, दिलीप पांडेय, अभिषेक जायसवाल और गोपी कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।
नए चीफ वार्डन विनोद गुप्ता के कार्यभार संभालने के साथ ही नागरिक सुरक्षा संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रशासन को उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में संगठन और अधिक सशक्त बनेगा तथा शहरवासियों की सुरक्षा और सेवा में अपनी भूमिका को और मजबूती से निभाएगा।
वाराणसी: सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन बने विनोद गुप्ता, डीएम ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

वाराणसी में विनोद गुप्ता ने सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन का कार्यभार संभाला, डीएम ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Category: uttar pradesh varanasi administration
LATEST NEWS
-
वाराणसी: सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन बने विनोद गुप्ता, डीएम ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
वाराणसी में विनोद गुप्ता ने सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन का कार्यभार संभाला, डीएम ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Aug 2025, 12:43 PM
-
वाराणसी: रजिस्ट्री ऑफिस में पूर्व विधायक-वकील भिड़े, जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी के रजिस्ट्री ऑफिस में पूर्व विधायक और वकीलों के बीच हुई मारपीट में पूर्व विधायक ने रंगदारी व जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Aug 2025, 12:41 PM
-
वाराणसी: नगर निगम अधिवेशन में उठे जनसमस्याओं के मुद्दे, वक्फ संपत्तियों की जांच पर जोर
वाराणसी नगर निगम की साधारण अधिवेशन बैठक में वक्फ संपत्तियों, स्ट्रीट लाइटों व जनसमस्याओं पर गंभीर बहस हुई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Aug 2025, 12:36 PM
-
दिल्ली: डीपीएस द्वारका समेत तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
राजधानी दिल्ली में डीपीएस द्वारका सहित कई स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिससे हड़कंप मच गया, पुलिस जांच जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Aug 2025, 12:32 PM
-
पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश, थानों में लगेगी जुआ-सट्टा और से*स रैकेट चलाने वालों की फोटो
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने मासिक बैठक में जुआ, सट्टा, महिला अपराध व जन शिकायतों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 18 Aug 2025, 12:01 AM