News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: कोतवाली थाने में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

वाराणसी: कोतवाली थाने में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

वाराणसी के कोतवाली थाना परिसर में एक महिला, पूजा यादव ने प्रेम संबंध के विवाद के चलते थाने में जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

वाराणसी: शुक्रवार को कोतवाली थाना परिसर उस समय एक दर्दनाक घटना का गवाह बन गया जब एक महिला ने थाने के भीतर ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृत महिला की पहचान गोहरांव, चौबेपुर निवासी पूजा यादव के रूप में हुई है। पूजा अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर थाने आई थी, जहां प्रेम संबंधों के विवाद के चलते पुलिस द्वारा कराई जा रही 'पंचायत' में उसका सामना एक अन्य युवती से हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेमी एक ही युवक था, रोशन यादव, जो खुद भी थाने में मौजूद था।

यह मामला सिर्फ एक पारिवारिक या प्रेम संबंध का विवाद नहीं था, बल्कि इससे जुड़ी है पुलिस कार्यप्रणाली, महिला की मानसिक स्थिति, और प्रशासनिक दबाव की वह पड़ताल, जो एक महिला को जीते-जी तोड़ डालती है। पूजा यादव ने जिस तरह से थाने में ही खुद को खत्म करने का कदम उठाया, उसने कानून के रक्षक कहे जाने वाले सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रेम त्रिकोण और शिकायत का सिलसिला

पूजा यादव की शादी वर्ष 2020 में भगवानपुर गांव में हुई थी। उसका पति महाराष्ट्र के नासिक में फलों के कारोबार से जुड़ा है और लंबे समय से वहीं रह रहा था। दो बच्चों की मां पूजा की जिंदगी में दो साल पहले उसके गांव के ही युवक रोशन यादव की एंट्री हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। यह रिश्ता तब और पेचीदा हो गया जब यह पता चला कि रोशन का अफेयर वाराणसी के पियरी इलाके की एक अन्य युवती से भी चल रहा था।

जब उस युवती को रोशन और पूजा के संबंधों की जानकारी हुई, तो उसने आपत्ति जताई और कई बार पूजा से फोन पर झगड़ा किया। लेकिन इसके बावजूद पूजा और रोशन ने एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाई। इसी क्रम में तीन दिन पहले युवती ने महिला थाने में जाकर पूजा यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पूजा को बुलाया और दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर ‘समझौता’ कराने की कोशिश की।

पुलिस ‘पंचायत’ और आत्महत्या की ओर बढ़ता कदम

शुक्रवार को पूजा अपने छोटे बेटे के साथ कोतवाली थाने पहुंची। वहां पहले से रोशन यादव और शिकायत करने वाली युवती मौजूद थे। थाने के भीतर पुलिस ने एक तरह की ‘पंचायत’ कराई। पूजा के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस की ओर से उसे समझौते का दबाव डाला गया। जब पूजा ने समझौते से इनकार किया, तो कथित रूप से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दे दी।

यही नहीं, कहा जा रहा है कि पुलिस की ओर से यह भी कहा गया कि यदि वह रोशन से संबंध खत्म नहीं करती, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रोशन की मौजूदगी में ये सारे घटनाक्रम होते रहे और थाने का माहौल पूजा के लिए मानसिक तौर पर बेहद असहनीय होता चला गया।

थाने के भीतर जहर खाकर गिर पड़ी पूजा

जिस समय पुलिस उसे धमकी दे रही थी, उसी समय पूजा ने अपने पास रखा हुआ जहरीला पदार्थ निकाल कर खा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने डीसीपी कार्यालय के सामने जमीन पर गिरते हुए उल्टी की और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जब स्थिति की गंभीरता का अंदाजा हुआ तो आनन-फानन में उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया।

पूजा के साथ उसका डेढ़ साल का बेटा भी थाने में था। उस मासूम की आंखों के सामने उसकी मां जिंदगी की जंग हार चुकी थी।

घटनास्थल पर पहुंचे आला अधिकारी, युवती फरार

घटना की सूचना मिलते ही ADCP महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव, ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल थाने पहुंचे। पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू हुई, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वहीं, महिला के जहर खाते ही शिकायतकर्ता युवती थाने से भाग निकली, जिससे पुलिस को उससे पूछताछ करने का मौका नहीं मिला।

परिजनों का रोशन पर आरोप, पुलिस हिरासत में प्रेमी

पूजा की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन और रिश्तेदार थाने पहुंचे। भाई गोलू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसकी बहन की मौत का ज़िम्मेदार केवल रोशन यादव है। उन्होंने कहा कि पूजा पहले से मानसिक रूप से परेशान थी, लेकिन थाने में जो कुछ हुआ, उसने उसे पूरी तरह तोड़ दिया। उन्होंने मांग की कि रोशन के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने रोशन यादव को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS