News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च, सुरक्षा की मांग

वाराणसी: घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च, सुरक्षा की मांग

वाराणसी में लोक समिति और आशा ट्रस्ट द्वारा घरेलू हिंसा के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला, सम्मान व सुरक्षा मांगी।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बुधवार की शाम महिलाओं की आवाज पहले से कहीं अधिक बुलंद सुनाई दी। लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों महिलाओं और युवाओं ने कपड़फोड़वा लहिया बाजार में घरेलू हिंसा के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च न केवल प्रतिरोध का प्रतीक बना बल्कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की मांग को भी मजबूती से सामने लाया।

मार्च में शामिल महिलाओं ने घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों को लेकर गहरी चिंता जताई और विभिन्न नारों के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया। भीड़ में बार-बार यह आवाज गूंजी कि महिला हिंसा बंद करो, भीख नहीं अधिकार चाहिए, औरत भी जिंदा इंसान है और भोग की वस्तु नहीं। महिलाओं का कहना था कि जब तक समाज में उनके अधिकारों को लेकर सम्मान और संवेदनशीलता नहीं बढ़ेगी, तब तक हिंसा के खिलाफ लड़ाई अधूरी रहेगी।

कैंडल मार्च के दौरान महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे न केवल खुद हिंसा का शिकार बनने से बचेंगी बल्कि अपने आसपास होने वाली किसी भी तरह की अत्याचार की घटना के खिलाफ मुखर होकर खड़ी होंगी। उन्होंने सरकार और स्थानीय प्रशासन से महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की।

लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि घरेलू हिंसा और लैंगिक भेदभाव केवल परिवारों की समस्या नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक चुनौती है। जब तक समाज के सभी वर्ग इस सवाल पर जागरूक और जिम्मेदार नहीं होंगे, बदलाव संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को अपने अधिकार समझने और हिंसा के खिलाफ खड़े होने का साहस प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी ने की, जबकि संचालन अनीता द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन रिया ने प्रस्तुत किया। कैंडल मार्च में शकुंतला, सुमन, तारा, रेखा, रीता, गीता, कोमल, नीतू, रिया, शांति, सरोज, अनीता, सोनी, मनीष, श्यामसुंदर, रामबचन, मनीषा और आशा राय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हुए।

यह कैंडल मार्च इस संदेश के साथ समाप्त हुआ कि महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी। वे न केवल अपने लिए बल्कि समाज में मौजूद हर बहन और बेटी के अधिकारों और सुरक्षा के लिए अपनी आवाज उठाती रहेंगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS