उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की संभावना है। इसमें सबसे अहम प्रस्ताव नगर निकायों में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती से जुड़े मानकों को तय करने का है।
नगर विकास विभाग ने हाल ही में कैडर पुनर्गठन किया था। इसके तहत निकायों में केंद्रीकृत सेवा के पदों की संख्या 3085 से बढ़ाकर लगभग 6600 कर दी गई। हालांकि इन पदों को भरने की नीति अब तक तय नहीं हो सकी थी। आज की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार कर इसे पास कराने की तैयारी है, जिससे लंबे समय से लंबित भर्ती प्रक्रिया को गति मिलेगी।
बैठक में शिक्षा और सामाजिक न्याय से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिए पोर्टल को दोबारा खोलने का प्रस्ताव एजेंडे में शामिल है। इसके साथ ही पंचायत चुनावों में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर एक समर्पित आयोग बनाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखा जाएगा।
संभल, झांसी और फतेहपुर में निजी विश्वविद्यालयों के निर्माण और संचालन से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इससे प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की कार्यवाही के बाद मंत्रियों के एक समूह के साथ अलग बैठक भी करेंगे। माना जा रहा है कि इसमें भविष्य की विकास योजनाओं और राज्य की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श होगा।
इसके अलावा यूपीडा, औद्योगिक विकास, नगर विकास और ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी आज के एजेंडे में शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बैठक में राज्य के बुनियादी ढांचे और शहरी विकास से जुड़े कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश: आज योगी कैबिनेट में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती समेत कई प्रस्तावों पर मुहर

मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आज यूपी कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें नगर निकायों में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
Category: uttar pradesh government policy
LATEST NEWS
-
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई फिर टली, राहुल गांधी के बयानबाजी केस पर 8 अक्टूबर को फैसला
वाराणसी में ज्ञानवापी मूलवाद की सुनवाई 29 सितंबर तक टली, राहुल गांधी के बयानबाजी मामले पर 8 अक्टूबर को होगी सुनवाई।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 12:20 PM
-
वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
वाराणसी में एसओजी-2 ने ड्रोन की मदद से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़ किया, आठ गिरफ्तार, चोरी का तेल व उपकरण जब्त।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 12:13 PM
-
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे, बिना पूर्व ज्ञान के भी कर सकेंगे पंजीकरण।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:44 AM
-
वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में खाटू श्याम मंदिर का भव्य रूप, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र
वाराणसी में खाटू श्याम मंदिर की थीम पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल तैयार, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां और 25 फीट की अर्धनारिश्वर प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 11:36 AM
-
शारदीय नवरात्र पर विंध्यधाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जयकारों से गूंजा क्षेत्र
शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन विंध्यधाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब, पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंजा।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:28 AM