मिर्जापुर: जरगो बांध में बृहस्पतिवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बांध के आठवें गेट के पास पहाड़ी के नजदीक मछली पालन ठेकेदार से जुड़े लोगों ने तीन युवकों पर हमला कर दिया। इस दौरान दो को बुरी तरह पीटा गया, जबकि एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे बांध में फेंक दिया गया। खोजबीन के बाद युवक का शव बरामद हुआ। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटकर हंगामा करने लगे।
जानकारी के अनुसार, इमिलिया खुर्द निवासी प्रदीप पटेल (25) पुत्र राम अक्षत उर्फ नक्कड़ अपने साथी गुड्डू और विकास पटेल के साथ दोपहर करीब दो बजे जरगो बांध पर स्नान करने गया था। बांध में मछली पालन का ठेका होने के कारण ठेकेदार के लोगों की गतिविधियां लगातार चलती रहती हैं। आरोप है कि युवकों के बांध में कटियामारी कर मछली मारने की सूचना मिलते ही नाव पर सवार ठेकेदार के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों पर हॉकी से हमला कर दिया।
हमले के दौरान विकास पटेल किसी तरह मौके से भाग निकला, जबकि प्रदीप और गुड्डू ठेकेदार के लोगों के कब्जे में आ गए। आरोप है कि दोनों को बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद प्रदीप को जबरन नाव पर लादकर बांध के बीच ले जाया गया। गुड्डू किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदीप जान की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपियों ने उसे बांध में धकेल दिया। बांध के किनारे बत्तख चरा रहे चरवाहों ने पूरी घटना देखी और शोर मचाकर गांव में इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद प्रदीप का शव जलाशय से निकाला गया। इस हृदयविदारक घटना की खबर फैलते ही इमलिया खुर्द, पटिहटा, अतरौली कला, खुटहां, कुम्हिया, सियरहां और इमलिया चट्टी समेत आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार और उसके लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
मौके की स्थिति बिगड़ने पर थाना अध्यक्ष अजय सेठ और चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और जमकर हंगामा किया। हालात को काबू में करने के लिए चुनार और अदलहाट समेत कई थानों की अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह और क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) मुनीन्द्र पाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और हालात को सामान्य करने के लिए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि घटना में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ बांध क्षेत्र में बल्कि पूरे इलाके में सनसनी का विषय बन गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि मछली पालन का ठेका मिलने के बाद से ठेकेदार और उसके गुर्गे स्थानीय लोगों के साथ आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाओं में शामिल रहते हैं। प्रदीप की मौत ने इस गुस्से को और भड़का दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
मिर्जापुर: जरगो बांध में मछली ठेकेदार के लोगों ने युवक को पीटकर बांध में फेंका, ग्रामीणों ने काटा बवाल

मिर्जापुर के जरगो बांध में मछली ठेकेदार के लोगों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा और बांध में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई और क्षेत्र में तनाव फैल गया।
Category: uttar pradesh mirzapur crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
