News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

भदोही: प्रेम प्रसंग में युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, घंटों चला ड्रामा, प्रशासन ने संभाली स्थिति

भदोही: प्रेम प्रसंग में युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, घंटों चला ड्रामा, प्रशासन ने संभाली स्थिति

सालीमपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, जिसने अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद की और प्रशासन को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

भदोही: कोतवाली क्षेत्र के सालीमपुर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते सीधे मोबाइल टावर की ऊंचाई पर चढ़ गया। सुबह लगभग 9:30 से 10 बजे के बीच हुई इस घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। युवक की पहचान याकूबपुर निवासी सचिन उर्फ पवन पांडेय के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सचिन अचानक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और वहां से जोर-जोर से आवाज लगाते हुए अपनी प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद करने लगा। युवक का यह कदम न केवल प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति बन गया, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी जिज्ञासा और तनाव का कारण बना। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और घटनास्थल पर मेला जैसा माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। सीओ अशोक मिश्रा, एसडीएम अरुण गिरी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एहतियात के तौर पर दो एम्बुलेंस और दमकल विभाग की टीम भी बुलाई गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार युवक को समझाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन वह किसी भी सूरत में नीचे उतरने को तैयार नहीं था। वह बार-बार अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग दोहराता रहा।

हालांकि इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी सावधानी बरती। दमकल कर्मियों ने सुरक्षा इंतजाम के साथ युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की रणनीति बनाई, वहीं अधिकारी उसे शांत कराने के लिए बातचीत करते रहे। मौके पर मौजूद लोग लगातार घटनाक्रम को देख रहे थे और हर कोई प्रशासन की ओर टकटकी लगाए था कि कब युवक को नीचे उतारा जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS