वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन जुआ गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई काशी जोन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर तथा प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
भाग्यलक्ष्मी एप का उपयोग कर जुआ खिलाने वाले 4 गिरफ्तार
पुलिस को 28 जनवरी 2026 को मुखबिर खास के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि दशमी तिराहे के पास कुछ लोग मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन भाग्यलक्ष्मी एप का उपयोग कर लॉटरी अंकों के आधार पर जीत हार तय करते हुए जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी और चारों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जुआ खेलते गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहन कुमार पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम कादीपुर थाना कादीपुर जिला सुलतानपुर उम्र 43 वर्ष, सुरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र वास्कोलिगामा पटेल निवासी बी 34/146एच 31 दशमी सरायनंदन थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 38 वर्ष, सोनू गोड़ पुत्र स्वर्गीय गणेश निवासी सरायनंदन दशमी थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 42 वर्ष तथा मन्दुना पटेल पुत्र गंगाराम पटेल निवासी एन 14 27 सरायनंदन दशमी थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 50 वर्ष शामिल हैं।
अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन एक नोटबुक और 2200 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोन का उपयोग ऑनलाइन जुआ खेलने में किया जा रहा था जबकि नोटबुक में जुआ से संबंधित विवरण दर्ज पाया गया। बरामद नकद राशि को जुआ से प्राप्त धन माना जा रहा है। इस मामले में थाना भेलूपुर पर मुकदमा संख्या 0066/2026 के तहत धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन जुए जैसी अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
यह गिरफ्तारी 28 जनवरी 2026 को दशमी तिराहे के पास थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र में की गई। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक पीयूष कुमार, उप निरीक्षक विनय यादव, उप निरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह तथा कांस्टेबल अनुराग यादव शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के ऑनलाइन जुआ या अवैध गतिविधियों से दूर रहें और ऐसी किसी भी सूचना को तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं ताकि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
