वाराणसी में संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने व्यापक यातायात एडवाइजरी जारी की है। यह कार्यक्रम 30 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और नगरवासियों को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर रोक और डायवर्जन लागू किए गए हैं।
यातायात पुलिस के अनुसार 30 जनवरी 2026 को प्रातः 8 बजे से 1 फरवरी 2026 की रात 12 बजे तक भगवानपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन को संत रविदास मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन वाहनों को नगवा और मालवीय गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार रमना चौकी तिराहे से भी किसी भी वाहन को संत रविदास मंदिर तिराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा और सभी वाहनों को डॉन क्षेत्र की ओर मोड़ा जाएगा। संत रविदास मंदिर तिराहे से मंदिर की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और वाहनों को रमना चौकी तिराहा तथा भगवानपुर की दिशा में भेजा जाएगा।
मारुति नगर तिराहे से भगवानपुर संत सर्वनदास यात्री निवास की ओर किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। लोटूबीर अंडरपास चौराहे से केवल कार्यक्रम से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को संत रविदास मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें नुवाव चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
शहर के भीतर बसों के संचालन को लेकर भी विशेष डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। रामनगर चौराहे से वाराणसी की ओर आने वाले सभी वाहनों को सामनेघाट पुल की ओर जाने से रोका जाएगा और उन्हें टेंगरा मोड़ के रास्ते एनएच उन्नीस की ओर भेजा जाएगा। सामनेघाट पुल पश्चिमी छोर से नगवा चौकी की ओर जाने वाले वाहनों को हरसेवंदन कॉलेज की दिशा में मोड़ा जाएगा। रविदास गेट से किसी भी वाहन को थाना लंका और नगवा चौकी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा और उन्हें मालवीय गेट चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
अमेठी कोठी तिराहे से किसी भी वाहन को रविदास घाट की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी और वाहनों को रविदास गेट या नगवा चौकी की दिशा में भेजा जाएगा। नगवा चौकी से भगवानपुर मोड़ की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और उन्हें सामनेघाट की ओर मोड़ा जाएगा। नरिया तिराहे से बीएचयू चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को रोकते हुए उन्हें करौंदी की ओर डायवर्ट किया जाएगा जहां से वे नुवाव अंडरपास या भिखारीपुर तिराहे होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
एनएच उन्नीस के निकट पुराने रमना पुलिस चौकी डायवर्जन स्थल से कार्यक्रम से संबंधित बसों को छोड़कर अन्य सभी बसों को अमरा अखरी और टेंगरा मोड़ की ओर भेजा जाएगा। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें अनावश्यक यात्रा से बचें और यातायात पुलिस के सहयोग से व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें।
