मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत घोषी टोला मोहल्ले में पुलिस ने गुरुवार को एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। रिहायशी इलाके के बीच संचालित इस फैक्ट्री पर छापेमारी कर पुलिस ने कारीगर जितेंद्र कुमार पंडित और मकान मालिक पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान हथियार निर्माण से जुड़ा बड़ा जखीरा बरामद किया। इसमें एक बेस मशीन, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, 35 अर्धनिर्मित मैगजीन, छह बैरल, छह ट्रिगर और छह बट बेल्ट शामिल हैं। बरामद सामान देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए, क्योंकि पूरा सेटअप किसी छोटे कारखाने की तरह व्यवस्थित ढंग से चल रहा था। इससे स्पष्ट है कि यहां लंबे समय से अवैध हथियार बनाए जा रहे थे।
गिरफ्तार कारीगर जितेंद्र कुमार पंडित कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज का रहने वाला बताया गया है। पुलिस के अनुसार उसका आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त रह चुका है। आशंका जताई जा रही है कि वह स्थानीय स्तर पर हथियारों की सप्लाई करने वाले नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
पुलिस को सूचना मिली थी कि घोषी टोला स्थित एक तीन मंजिला मकान में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इस सूचना पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद को अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, कासिम बाजार थाना के दरोगा सोनू कुमार और दीपक कुमार, एएसआइ पिंटू कुमार, डीआइयू तथा पुलिस बल शामिल थे।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि घोषी टोला स्थित पंकज साह के तीन मंजिला मकान के एक बेडरूम में यह अवैध फैक्ट्री चल रही थी। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाके में इस तरह का खतरनाक अवैध कारोबार बेहद गंभीर मामला है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि हथियार कहां सप्लाई किए जा रहे थे और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियार बनाने और बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
