चौबेपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 20 लीटर अपमिश्रित देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
वरुणा जोन पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चौबेपुर पुलिस और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर तथा पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30 जनवरी 2026 को थाना चौबेपुर पुलिस टीम एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध रूप से अपमिश्रित देशी शराब तैयार कर बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त यूरिया खाद और गुड़ डालकर देशी शराब को अधिक नशीला बनाकर बिक्री कर रहा था। मौके से कुल 20 लीटर अपमिश्रित देशी शराब तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए।
इस कार्रवाई के आधार पर थाना चौबेपुर पर मुकदमा संख्या 0061/2026 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम तथा धारा 274 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त एक पुरुष है जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई गई है। गिरफ्तारी कंजड बस्ती कादीपुर परानापुर क्षेत्र से दिनांक 30 जनवरी 2026 को अपराह्न लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर की गई।
बरामदगी के विवरण में 20 लीटर अपमिश्रित देशी शराब, एक लोहे की भट्ठी, प्लास्टिक पाइप लगा टीन, दो खाली कांच की बोतलें, पतीली, ईंधन कोयला, राख, लगभग दो किलोग्राम यूरिया खाद तथा दो कुंतल लहन जिसे मौके पर नष्ट किया गया शामिल है।
इस संयुक्त कार्रवाई में थाना चौबेपुर से उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल बुद्धू सिंह सेंगर, हेड कांस्टेबल अखिलेश सरोज, महिला कांस्टेबल रंजना सोनकर शामिल रहीं। आबकारी विभाग की ओर से आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 श्री प्रदीप मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव सेक्टर 4, प्रधान आबकारी सिपाही शत्रुधन मिश्रा, आबकारी सिपाही अर्चना सिंह, शिवानन्द सरोज, रजनीश प्रकाश यादव तथा चन्द्रभान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरुणा जोन पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने स्पष्ट किया है कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
