मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हाल ही में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद उत्तर प्रदेश रोडवेज ने यात्री सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। कोहरे और सर्द मौसम में बढ़ते जोखिम को देखते हुए अब रोडवेज बसों की गति और चालकों की कार्यप्रणाली पर तकनीकी माध्यमों से कड़ी निगरानी की जा रही है। विशेष रूप से रात्रिकालीन संचालन को लेकर नए निर्देश लागू किए गए हैं ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके।
रोडवेज प्रशासन के अनुसार अब यदि कोई बस चालक रात के समय 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से बस चलाता है तो इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर पहुंच जाएगी। यह अलर्ट बस में लगे जीपीएस और स्पीड गवर्नर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। ऐसे मामलों में चालक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और गंभीर लापरवाही पाए जाने पर संविदा समाप्त किए जाने का भी प्रावधान रखा गया है। दिन के समय बसों की अधिकतम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तय की गई है और चालकों को किसी भी परिस्थिति में ओवरटेक न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
रोडवेज द्वारा लंबी दूरी की रात्रि बसों पर तैनात चालक और परिचालकों की लगातार काउंसलिंग की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों में कोहरा अचानक घना हो जाता है, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसी वजह से सभी बसों में तकनीकी निगरानी को और प्रभावी बनाया गया है और डिपो स्तर पर एआरएम तथा क्षेत्रीय महाप्रबंधक स्वयं इन अलर्ट पर नजर रख रहे हैं।
कोहरे में जब दृश्यता पूरी तरह शून्य हो जाती है, तब चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बस को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बस की स्थिति से किसी अन्य वाहन या यात्री को खतरा न हो। बस रोकने की सूचना तुरंत संबंधित डिपो को देना अनिवार्य किया गया है ताकि संचालन की स्थिति पर प्रशासन की निगरानी बनी रहे।
इसके साथ ही कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रोडवेज ने रात्रिकालीन बस संचालन में लगभग 25 प्रतिशत की कटौती की है। प्रशासन का मानना है कि यह कदम यात्रियों और कर्मचारियों दोनों की सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। रोडवेज ने साफ किया है कि सर्द मौसम के दौरान सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे हादसे के बाद रोडवेज ने बसों की गति पर कसी लगाम

यमुना एक्सप्रेसवे हादसे के बाद रोडवेज बसों की गति, चालकों की निगरानी और अनुशासन सख्त किया गया।
Category: uttar pradesh mathura breaking news
LATEST NEWS
-
मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा
मेरठ में फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती कोर्ट मैरिज तक पहुंची, लेकिन परिवार ने बहू को नहीं स्वीकारा, मामला परामर्श केंद्र में है।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़
नववर्ष के पहले दिन श्रीरामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, दो जनवरी तक सभी पास समाप्त।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:07 PM
-
मेरठ: भोला रोड क्षेत्र में आवारा सांड़ के उत्पात से दहशत, कई लोग घायल
मेरठ के भोला रोड क्षेत्र में आवारा सांड़ के हमले से दहशत, कई लोग घायल, आवाजाही प्रभावित रही।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 27 Dec 2025, 01:01 PM
-
वृंदावन: संत प्रेमानंद की वार्ता में जादूगर अभय का जादू, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
वृंदावन के श्रीराधा केलिकुंज में संत प्रेमानंद की वार्ता में जादूगर अभय ने सभी को अपनी कला से चौंकाया।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 12:54 PM
-
प्रयागराज: माघ मेला क्षेत्र में कार्य रुकने पर तीर्थपुरोहितों का आक्रोश, आत्मदाह का प्रयास
प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में भूमि विवाद पर तीर्थपुरोहितों ने हंगामा किया, आत्मदाह का प्रयास नाकाम रहा।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 27 Dec 2025, 12:40 PM
