नववर्ष के पहले दिन श्रीरामलला के सान्निध्य में समय बिताने की प्रबल उत्कंठा श्रीराम भक्तों में साफ दिखाई दे रही है। इसी उत्साह का परिणाम है कि विशिष्ट और सुगम दर्शन के लिए बनाए जाने वाले पास तेजी से समाप्त हो गए हैं। स्थिति यह है कि दो जनवरी तक के सभी ऑफलाइन दर्शन पास पूरी तरह खत्म हो चुके हैं जबकि ऑनलाइन माध्यम से बुक होने वाले दर्शन और आरती पास भी दस जनवरी तक के लिए समाप्त हो गए हैं। श्रद्धालुओं की इस अभूतपूर्व मांग ने रामनगरी में नववर्ष से पहले ही तीर्थाटन का नया रिकॉर्ड बना दिया है।
बीते वर्ष के अंतिम सप्ताह में दर्शनार्थियों की संख्या में आई तेज वृद्धि इस उत्साह को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। पच्चीस दिसंबर के अवकाश से पहले ही प्रतिदिन डेढ़ लाख तक श्रद्धालु श्रीराम मंदिर पहुंचने लगे थे जबकि इससे पहले सप्ताहांत में औसतन एक लाख दर्शनार्थी आ रहे थे। कड़ाके की ठंड और गलन के बावजूद रामनगरी में श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। जैसे ही वर्ष का अंतिम चरण और छुट्टियों का दौर शुरू हुआ वैसे ही दर्शनार्थियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली।
हालांकि बड़ी संख्या में भक्त सामान्य कतार के माध्यम से दर्शन कर रहे हैं लेकिन पास के जरिए दर्शन करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। ऑफलाइन पास छह दिन पूर्व ही बनाए जाते हैं इसलिए अधिकांश श्रद्धालुओं ने पहले से ही अपनी योजना बनाकर पास हासिल कर लिए। रामलला की आरती के लिए ऑफलाइन पास भी पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं। वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक होने वाले दर्शन और आरती पास दस जनवरी तक के लिए फुल हो चुके हैं। मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल राव के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विशिष्ट दर्शन के पास जारी किए जाते हैं। इससे पहले पच्चीस से अट्ठाईस जनवरी तक के पास भी समाप्त हो चुके थे और अब दो जनवरी तक के सभी पास भक्तों द्वारा ले लिए गए हैं।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि प्रतिष्ठा द्वादशी के आयोजनों के दौरान भी दर्शन व्यवस्था सुचारु रूप से जारी रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि तेईस दिसंबर से ही राम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। बीते तीन से चार दिनों में लगभग साढ़े चार लाख भक्तों ने रामलला का दर्शन किया है। आंकड़ों के अनुसार तेईस दिसंबर को एक लाख इकतीस हजार नौ सौ तिहत्तर चौबीस दिसंबर को एक लाख चौंतीस हजार आठ सौ सत्तर और पच्चीस दिसंबर को एक लाख पैंतीस हजार सत्तासी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि नववर्ष के अवसर पर रामनगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।
अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़

नववर्ष के पहले दिन श्रीरामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, दो जनवरी तक सभी पास समाप्त।
Category: uttar pradesh ayodhya breaking news
LATEST NEWS
-
अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की डीपीआर प्रक्रिया शुरू, यात्रा होगी तेज और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए डीपीआर प्रक्रिया शुरू की, जिससे यात्रा तेज होगी और धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 02:10 PM
-
उन्नाव दुष्कर्म: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
BY : Savan kumar | 27 Dec 2025, 01:59 PM
-
नए साल पर काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब, दो लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
नए साल के आगमन पर काशी में आस्था का सैलाब उमड़ा, दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा
मेरठ में फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती कोर्ट मैरिज तक पहुंची, लेकिन परिवार ने बहू को नहीं स्वीकारा, मामला परामर्श केंद्र में है।
BY : Pradyumn Kant Patel | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़
नववर्ष के पहले दिन श्रीरामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, दो जनवरी तक सभी पास समाप्त।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:07 PM
