News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मेरठ: भोला रोड क्षेत्र में आवारा सांड़ के उत्पात से दहशत, कई लोग घायल

मेरठ: भोला रोड क्षेत्र में आवारा सांड़ के उत्पात से दहशत, कई लोग घायल

मेरठ के भोला रोड क्षेत्र में आवारा सांड़ के हमले से दहशत, कई लोग घायल, आवाजाही प्रभावित रही।

मेरठ के भोला रोड क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक आवारा सांड़ ने सड़कों और गलियों में जमकर उत्पात किया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और रोजमर्रा की आवाजाही प्रभावित हो गई। गली संख्या 10 और 11 में सांड़ ने आते जाते लोगों को दौड़ाया जिससे कई लोग जान बचाने के लिए भागे और गिरकर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान दो बाइक सवार भी संतुलन खोकर सड़क पर गिर गए। हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन कई लोगों को चोटें आईं और पूरे इलाके में भय का माहौल बना रहा।

स्थानीय निवासी राजू ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे से सांड़ का उत्पात शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। उनकी पत्नी बाला जब घर लौट रही थीं तभी सांड़ उनकी ओर दौड़ा। घबराहट में वह भागीं और गिरकर घायल हो गईं। मौके पर मौजूद युवकों ने सांड़ को भगाने के लिए ईंट पत्थर फेंके तो वह उनकी ओर मुड़ गया और उन्हें भी जान बचाकर भागना पड़ा। इसी इलाके की पूजा और रेखा बाल बाल बचीं जबकि किशोर नैतिक को साइकिल से घर लौटते समय सांड़ ने दौड़ा लिया। तेज गति से साइकिल चलाकर वह किसी तरह घर पहुंच सका लेकिन घटना के बाद वह काफी घबराया हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि काले भूरे रंग का यह सांड़ पिछले कई दिनों से भोला रोड और आसपास की गलियों में घूम रहा है और लगातार लोगों को परेशान कर रहा है।

घटना के बाद पूजा रेखा परी दक्ष राधा अराधना वरुण सहित अन्य निवासियों ने नगर निगम के प्रति नाराजगी जताई। लोगों का आरोप है कि आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से बनी हुई है लेकिन जिम्मेदार विभाग इस पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क और गलियों में घूमते ऐसे पशु न केवल हादसों का कारण बन रहे हैं बल्कि बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पकड़कर गोशालाओं या कांजी हाउस में रखा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

नगर निगम की ओर से दिल्ली रोड वाहन डिपो प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि देर शाम पुलिस से सूचना मिलने के बाद कैटल कैचर वाहन के साथ टीम भेजी गई थी लेकिन तब तक सांड़ वहां से निकल चुका था। उन्होंने कहा कि शनिवार को फिर से टीम भेजकर सांड़ को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अमर सिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और भोला रोड सहित आसपास के इलाकों में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा।

शहर के अन्य हिस्सों में भी आवारा पशुओं की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। माल रोड बागपत रोड दिल्ली रोड समेत कई प्रमुख मार्गों पर पशुओं के झुंड घूमते देखे जा रहे हैं। कोहरे के मौसम में रात के समय इनसे दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है जबकि मोहल्लों और बाजारों में ये लोगों को दौड़ाकर डर का माहौल बना रहे हैं। नगर निगम के पास परतापुर में कान्हा उपवन गोशाला मौजूद है और कैंट बोर्ड ने भी लालकुर्ती में कांजी हाउस तैयार किया है इसके बावजूद सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने का प्रभावी अभियान न चलने से लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS