News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: अग्निवीर भर्ती का दूसरा दिन, 12 जिलों से 1030 युवा शामिल

वाराणसी: अग्निवीर भर्ती का दूसरा दिन, 12 जिलों से 1030 युवा शामिल

वाराणसी में अग्निवीर भर्ती के दूसरे दिन 12 जिलों के 1030 अभ्यर्थियों ने टेक्निकल और क्लर्क पदों के लिए परीक्षा दी।

वाराणसी: अग्निवीर भर्ती का दूसरा दिन रविवार को वाराणसी के छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में आयोजित किया गया। इस दिन 12 जिलों के कुल 1030 अभ्यर्थी टेक्निकल और क्लर्क पदों के लिए परीक्षा में शामिल हुए। भर्ती में शामिल होने के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी शनिवार की शाम से ही होल्डिंग एरिया में जुट गए।

पहले दिन शनिवार को लिपिक और ट्रेडमैन पदों के लिए 1028 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि, उनमें से केवल 844 अभ्यर्थी ही फिजिकल परीक्षा में पहुंचे और जांच के बाद 395 अभ्यर्थी ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके। इस भर्ती में आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी के युवा शामिल हुए।

रविवार को भर्ती के लिए आने वाले युवाओं को पदों के अनुसार फिजिकल टेस्ट के बाद दस्तावेज जांच से गुजरना था और इसके बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी। भर्ती का तीसरा दिन 10 नवंबर को केवल टेक्निकल पदों के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा, जबकि अंतिम चरण 11 नवंबर से 21 नवंबर तक जनरल ड्यूटी पदों के लिए होगा।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में विभिन्न जिलों से हजारों अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे। सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर हरपाल सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को आजमगढ़ के 1189 अभ्यर्थी, 12 नवंबर को बलिया के, 14 नवंबर को चंदौली के और 15 नवंबर को देवरिया व गाजीपुर के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे। इसके बाद 16 से 21 नवंबर तक अन्य जिलों के अभ्यर्थी क्रमशः शामिल होंगे।

इस भर्ती में पहली बार महिला सैन्य अधिकारी कर्नल रेशमा शरीन ने कमान संभाली। आगरा आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस की अधिकारी कर्नल रेशमा ने कहा कि सेना में सफलता समर्पण, अनुशासन और मेहनत से मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि अब महिलाओं को सिग्नल्स, इंजीनियरिंग, एजुकेशन, लॉ, इंटेलिजेंस और एविएशन जैसी कई शाखाओं में जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिल रहा है।

कर्नल रेशमा शरीन ने अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस भर्ती में लिंग कोई बाधा नहीं है और योग्य उम्मीदवारों को उनके कौशल और मेहनत के आधार पर चुना जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS