आगरा में रविवार को जीआईसी मैदान में आयोजित आजाद समाज पार्टी की रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर ने बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने मुसलमानों से आजाद समाज पार्टी का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि यदि समाज एकजुट हो जाए तो राजनीतिक हालात तेजी से बदल सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के साथ मजबूती से खड़े होने पर आने वाले दिनों में बदलाव साफ नजर आएगा।
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बहन और बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और महिलाओं को बुरी नजर से देखने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज में भयमुक्त वातावरण बनाना उनकी राजनीति का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम कर रही है।
अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर भी बड़े वादे किए। सांसद ने कहा कि सरकार बनने पर केवल राशन तक सीमित योजनाएं नहीं होंगी, बल्कि अच्छी शिक्षा, बेहतर उपचार और रोजगार के ठोस अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार में अधिकारी आम जनता की बात सुनेंगे और समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
चंद्रशेखर ने आर्थिक असमानता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अमीरों की तिजोरियों से पैसा निकालकर गरीबों के कल्याण में लगाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि यदि सभी वंचित वर्ग एकजुट हो जाएं तो प्रदेश में आजाद समाज पार्टी को बड़ी चुनावी सफलता मिल सकती है। रैली के दौरान समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला और नारेबाजी के बीच सभा संपन्न हुई।
