गणतंत्र दिवस से पहले आगरा में हाई अलर्ट: जिलेभर में सघन चेकिंग, ताजमहल समेत पर्यटन स्थलों पर कड़ी सुरक्षा

2 Min Read
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आगरा में पुलिस ने जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आगरा जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद शनिवार को आगरा कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सिटी जोन, पूर्वी जोन और पश्चिम जोन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में पुलिस बल ने सड़कों पर उतरकर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की। पुलिस का उद्देश्य किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोकना और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है।

जिले की सीमाओं पर आगरा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इसके साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, मॉल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष जांच अभियान चलाया गया। प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। खास तौर पर पर्यटकों की आवाजाही वाले इलाकों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

विश्व प्रसिद्ध ताजमहल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है। यहां तैनात पुलिसकर्मियों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। गणतंत्र दिवस के दौरान पर्यटकों और स्थानीय लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की चूक नहीं चाहता।

इस संबंध में डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस प्रशासन और जनता के सहयोग से ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकता है। प्रशासन का कहना है कि यह सघन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि गणतंत्र दिवस पूरी तरह सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।