अंबेडकरनगर: विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का केस; पति-सास-ससुर हिरासत में

By
Savan Nayak
मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और...
3 Min Read
बसखारी क्षेत्र में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, मायके ने दहेज हत्या का आरोप लगाया।

अंबेडकरनगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। बसखारी थाना क्षेत्र के दशरैचा गांव से जुड़े इस मामले में विवाहिता का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए दहेज के लिए गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार किछौछा थाना क्षेत्र के दशरैचा गांव निवासी शुभम का प्रेम प्रसंग बसखारी क्षेत्र की युवती रंजीता से था। दोनों ने करीब एक वर्ष पूर्व मंदिर में विवाह किया था और पति पत्नी के रूप में बसखारी बाजार में किराए के मकान में रह रहे थे। कुछ माह पूर्व रंजीता ने एक बेटी को जन्म दिया था जो अभी पांच माह की है।

रविवार सुबह रंजीता का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पति शुभम ने शव को फंदे से उतारकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मायके पक्ष और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता अच्छेलाल ने पति शुभम ससुर चंद्रिका यादव सास ऊषा देवी और दादी लल्ली देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। आरोप लगाया गया कि दहेज को लेकर रंजीता को प्रताड़ित किया जा रहा था और साजिश के तहत उसकी गला दबाकर हत्या की गई। बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने दशरैचा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग टांडा लुंबिनी को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जाम के चलते हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। सूचना पर बसखारी थानाध्यक्ष और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर मार्ग खुलवाया।

पुलिस के अनुसार नामजद पति और सास ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह मामला आत्महत्या का है या हत्या की साजिश के तहत इसे अंजाम दिया गया।

इस घटना के बाद सबसे मार्मिक स्थिति मृतका की पांच माह की बेटी की है। मां की मौत और पिता के पुलिस हिरासत में होने के कारण बच्ची बेसहारा हो गई है। फिलहाल बच्ची की देखरेख पुलिस की निगरानी में की जा रही है। गांव में यह सवाल गूंज रहा है कि अब इस मासूम का भविष्य और पालन पोषण कौन करेगा।

मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और मैं हमेशा निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने का प्रयास करता हूँ। समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करना और जनता की आवाज़ को सही मंच तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।