मुजफ्फरनगर: इंस्टाग्राम फायरिंग वीडियो से खुला अवैध हथियार गिरोह, मुठभेड़ के बाद 3 गिरफ्तार

By
Chief Editor
मैं मृदुल कुमार तिवारी (आकाश), एक समर्पित और अनुभवी पत्रकार हूं, जो वर्तमान में 'न्यूज़ रिपोर्ट' के मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हूं। पत्रकारिता के...
3 Min Read
इंस्टाग्राम पर फायरिंग वीडियो के बाद पुलिस जांच तेज हुई और मुठभेड़ में तीन आरोपी पकड़े गए।

मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, तीन तमंचे, आठ कारतूस, एक बाइक और बिना सिम का मोबाइल फोन बरामद किया है। इस गिरोह तक पहुंचने में सोशल मीडिया अहम कड़ी साबित हुआ, जहां इंस्टाग्राम पर फायरिंग के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार देर रात माल रोड पर अंबेडकर छात्रावास के सामने चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सरवट फाटक की ओर से बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार नहीं रुके और पीछे बैठे युवकों ने पुलिस टीम पर तमंचों से फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। भागने के प्रयास में बाइक फिसलकर गिर गई, जिसके बाद तीनों आरोपी पैदल भागने लगे।

पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हर्ष त्यागी निवासी नार्थ सिविल लाइन साकेत, अर्जुन त्यागी निवासी ब्रह्मपुरी और अर्पित पाल निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना सिविल लाइंस के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हर्ष त्यागी की इंस्टाग्राम आईडी शेरा ग्रुप पर हथियारों से फायरिंग के कई वीडियो पहले से वायरल हो चुके हैं। पूछताछ में अर्जुन त्यागी और अर्पित पाल ने बताया कि हर्ष त्यागी हथियारों की व्यवस्था करता था और मांग के अनुसार ऊंचे दामों पर उनकी बिक्री की जाती थी।

हर्ष त्यागी ने पुलिस को बताया कि वह रक्षित त्यागी निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल से हथियार खरीदता था। रक्षित त्यागी इंदौर से पिस्टल की तस्करी करता है और वहीं से अवैध हथियार मंगाए जाते थे। इस खुलासे के बाद पुलिस ने गिरोह के नेटवर्क को लेकर जांच तेज कर दी है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हर्ष त्यागी पर पहले से ही हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जनपदों में चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

मैं मृदुल कुमार तिवारी (आकाश), एक समर्पित और अनुभवी पत्रकार हूं, जो वर्तमान में 'न्यूज़ रिपोर्ट' के मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हूं। पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यात्रा पिछले 12 वर्षों से जारी है, जहां मैंने सच्चाई, पारदर्शिता और निष्पक्षता को अपनी पत्रकारिता का मूल आधार बनाया है। मेरे कार्य की विशेषता केवल समाचारों की रिपोर्टिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि समसामयिक घटनाओं का गहन विश्लेषण और सामाजिक सरोकारों की संवेदनशील प्रस्तुति भी उसमें शामिल है। मैंने हमेशा तथ्यों की गहराई में जाकर, बिना किसी पूर्वाग्रह के समाचारों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, जिससे पाठकों को न केवल जानकारी मिले, बल्कि वे जागरूकता और जिम्मेदारी की ओर प्रेरित भी हों। न्यूज़ रिपोर्ट के संपादकीय नेतृत्व में, मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि पत्रकारिता के उच्चतम नैतिक मानकों को स्थापित किया जाए। मेरी पूरी टीम के साथ मिलकर हम यह सुनिश्चित करते हैं कि 'न्यूज़ रिपोर्ट' सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार सामाजिक आवाज़ बनकर उभरे।