News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आगरा में पर्यटक परिवार से तांगे वाले ने की अभद्रता, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

आगरा में पर्यटक परिवार से तांगे वाले ने की अभद्रता, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

आगरा में पर्यटक परिवार से तांगे वाले ने जबरन खरीदारी का दबाव बनाया और अभद्रता कर रास्ते में उतारा, जिससे पर्यटन सुरक्षा पर सवाल उठे।

आगरा में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। हाल ही में जोधपुर से आए एक पर्यटक परिवार के साथ ताजमहल के पास एक तांगे वाले द्वारा अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना ने पर्यटन क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्था और पर्यटक सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जोधपुर निवासी महीपाल अपने परिवार के साथ ताजमहल घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने शिल्पग्राम पार्किंग के पास से एक तांगा किराए पर लिया था। तांगे वाले ने 100 रुपए में उन्हें ताजमहल तक पहुंचाने की बात कही। लेकिन रास्ते में उसने उन्हें TDI मॉल के पीछे मीना बाजार की तरफ मोड़ दिया। वहां पहुंचने के बाद तांगे वाले ने पर्यटक परिवार से जोर देकर कहा कि वे कुछ खरीदारी करें। महीपाल ने जब स्पष्ट कहा कि उन्हें शॉपिंग नहीं करनी है और सीधे ताजमहल जाना है, तो तांगे वाला गुस्से में आ गया और उनसे अभद्रता करने लगा।

पर्यटक के अनुसार, तांगे वाले ने कई बार उन पर दबाव बनाया कि वे दुकानों से सामान खरीदें। जब महीपाल ने मना कर दिया तो तांगे वाले ने धमकी दी और पूरे परिवार को बीच रास्ते में ही उतार दिया। महीपाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अनजान इलाके में फंस गए थे और काफी मुश्किल से स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए ताजमहल तक पहुंचे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तांगे वाले ने उन्हें तांगे से चोटिल किया और स्थानीय दुकानदारों ने भी मदद करने की जगह इस अभद्र व्यवहार को नजरअंदाज कर दिया।

घटना के बाद महीपाल ने पर्यटक थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य पर्यटक के साथ ऐसी घटना न हो। स्थानीय लोगों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आगरा की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और विदेशी पर्यटकों के अनुभव को भी प्रभावित करती हैं।

अब नजर प्रशासन पर है कि वह इस मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है। शहर में आने वाले लाखों पर्यटकों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना न केवल कानून का दायित्व है बल्कि आगरा की साख बनाए रखने के लिए भी आवश्यक है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS