आगरा के सदर क्षेत्र में एक युवती को लंबे समय से परेशान कर रहे युवक के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार युवक ने पहले रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ की, फिर किसी तरह उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लगातार अश्लील संदेश भेजने लगा। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब उसने तेजाब फेंकने की धमकी देकर युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस वीडियो के कारण युवती मानसिक रूप से बेहद दबाव में आ गई और कई दिनों तक किसी को कुछ बताए बिना दहशत में जीवन जीती रही। परिवार ने जब उसकी बदली हुई मानसिक स्थिति पर बात की तो उसने रो कर पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार ने मामले को पुलिस तक पहुंचाने का निर्णय लिया।
परिजनों ने बताया कि आरोपित अमर के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इलाके में उसका डर का माहौल है। युवती के परिवार ने स्थिति को संभालते हुए उसका रिश्ता तय किया, लेकिन जैसे ही आरोपी को इसकी जानकारी मिली, उसने फिर से युवती को निशाना बनाया। आरोप है कि उसने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिए ताकि विवाह में बाधा उत्पन्न की जा सके। यही नहीं, आरोपी ने मंगेतर को यह धमकी भी दी कि अगर शादी हुई तो वह युवती के चेहरे पर तेजाब डाल देगा। इस धमकी से दोनों परिवारों में भय और गुस्सा फैल गया।
परिवार ने जब इस हरकत का विरोध किया और आरोपी के घर जाकर बातचीत करने की कोशिश की, तो आरोपी अमर अपने भाइयों के साथ मिलकर उनके घर पहुंच गया। परिजनों के अनुसार वहां उसने हमला किया और मारपीट की। इस हमले के बाद परिवार ने तत्काल सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि युवती और उसके परिवार की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी अमर लंबे समय से क्षेत्र में विवादित गतिविधियों में शामिल रहा है। कई बार शिकायतें भी की गईं, लेकिन वह दबाव या धमकी देकर लोगों को चुप करा देता था। युवती के परिवार ने कहा कि अब उनकी एक ही मांग है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि उनकी बेटी को न्याय मिल सके और समाज में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। यह मामला एक बार फिर यह याद दिलाता है कि साइबर उत्पीड़न, ब्लैकमेल और तेजाब हमले जैसी धमकियां सिर्फ अपराध नहीं बल्कि पीड़ितों के जीवन को गहरे स्तर पर प्रभावित करने वाली घटनाएं होती हैं।
आगरा: युवती को ब्लैकमेल कर शादी तोड़ने की धमकी, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

आगरा में युवती को धमकाने, ब्लैकमेल व अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में युवक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
Category: uttar pradesh crime breaking news
LATEST NEWS
-
आगरा के मंटोला क्षेत्र में फोम गोदाम में लगी भीषण आग, शादी की आतिशबाजी बनी वजह
आगरा के मंटोला में देर रात फोम के गोदाम में भीषण आग लग गई, शादी की आतिशबाजी से भड़की चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया।
BY : Garima Mishra | 15 Nov 2025, 01:46 PM
-
शहर में बढ़ा वायु प्रदूषण, जहरीली हवा से बढ़ रहीं सांस संबंधी बीमारियां
शहर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा, जहरीली गैसों व खराब AQI से सांस के मरीजों की मुश्किलें बढ़ीं, विशेषज्ञ चिंतित।
BY : Tanishka upadhyay | 15 Nov 2025, 12:32 PM
-
बरेली: दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी के पार्सल डिब्बे में लगी आग, बड़ा हादसा टला
बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी के पार्सल डिब्बे में आग लगी, समय रहते बुझाने से बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं।
BY : Garima Mishra | 15 Nov 2025, 12:17 PM
-
जौनपुर में बसुही नदी पर जर्जर बांस का पुल, जान जोखिम में डालकर कर रहे आवागमन
जौनपुर में बसुही नदी पर एक अस्थायी बांस का पुल हजारों ग्रामीणों के लिए जानलेवा बना है, जिससे आवागमन में भारी मुश्किलें आ रही हैं।
BY : Yash Agrawal | 15 Nov 2025, 12:13 PM
-
गाजीपुर: बिहार चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की 202 सीटों पर जीत का जश्न मनाया, इसे मोदी-नीतीश के भरोसे का परिणाम बताया।
BY : Tanishka upadhyay | 15 Nov 2025, 12:07 PM
