लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लोहिया पार्क में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर प्रेसवार्ता में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल सफेद टेबल पर बैठकर झूठ बोलते हैं और उनके पास राज्य के मामलों की समझ नहीं है। अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी फिल्म की तरह केवल एक साइड विलेन रखती है और खुद सामने नहीं आती।
सपा प्रमुख ने आरक्षण, बाजार और विदेशी कंपनियों को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण नीति में कटौती कर रही है, बाजार को विदेशी कंपनियों के हवाले कर रही है और मुंह से स्वदेशी की बात करती है, लेकिन मन से वह विदेशी हितों की पूर्ति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर घुसपैठिए हैं, जो विचारधारा से ही भाजपा के सदस्य नहीं हैं। अखिलेश ने कहा कि इन्हें उत्तराखंड से भेजा गया और अब भी इनकी पहचान स्पष्ट नहीं की गई है।
अखिलेश यादव ने दलितों के प्रति अत्याचार को लेकर भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं सबसे अधिक हैं। हाल ही में वाल्मीकि समाज के एक युवक की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार चुप है और जीरो टॉलरेंस केवल दावे तक सीमित है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस का उपयोग राजनीतिक हित साधने के लिए किया जा रहा है और झूठे मुकदमे तथा मनमर्जी की कार्रवाई आम हो गई है।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हर विभाग में भ्रष्टाचार गहराई तक फैला हुआ है। शिक्षा और विकास के क्षेत्र में लूट और बेईमानी आम बात हो गई है। अखिलेश ने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लेखपाल के पास करोड़ों की संपत्ति है जबकि हजारों शिकायतें थानों में दर्ज होने के बावजूद FIR नहीं लिखी गई।
अखिलेश यादव की यह प्रेसवार्ता राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सपा भाजपा सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार की ओर लगातार ध्यान दिलाती रहेगी और हर स्तर पर सवाल उठाती रहेगी।
अखिलेश यादव का हमला: कहा, मुख्यमंत्री नासमझ और झूठ बोलते हैं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए, कहा CM सिर्फ झूठ बोलते हैं और उन्हें राज्य के मामलों की समझ नहीं है।
Category: uttar pradesh politics government criticism
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गेस्ट हाउस में देहव्यापार का भंडाफोड़, दो युवतियां व ग्राहक गिरफ्तार
वाराणसी के भेलूपुर स्थित गेस्ट हाउस में देहव्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने दो युवतियों, ग्राहक व सह-संचालक को दबोचा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Oct 2025, 09:22 PM
-
वाराणसी: कैंट में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन आयोजित, जीएसटी कटौती पर मोदी सरकार का आभार
वाराणसी कैंट में आत्मनिर्भर भारत संकल्प विधानसभा सम्मेलन हुआ, जिसमें जीएसटी कटौती पर मोदी सरकार का धन्यवाद किया गया और स्वदेशी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Oct 2025, 09:00 PM
-
वाराणसी: रामनगर में एम-पैक्स सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता
वाराणसी के रामनगर में विशाल एम-पैक्स सदस्यता शिविर आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों किसानों और युवाओं ने जुड़कर सहकारिता आंदोलन को मजबूत किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Oct 2025, 08:34 PM
-
अखिलेश यादव का हमला: कहा, मुख्यमंत्री नासमझ और झूठ बोलते हैं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए, कहा CM सिर्फ झूठ बोलते हैं और उन्हें राज्य के मामलों की समझ नहीं है।
BY : Yash Agrawal | 12 Oct 2025, 04:56 PM
-
वाराणसी: दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई स्थगित, पुलिस बल न मिलने से टीम लौटी
वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, पर्याप्त पुलिस बल न मिलने के कारण कार्रवाई स्थगित कर वापस लौट गई।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Oct 2025, 04:26 PM