Sun, 02 Nov 2025 11:13:28 - By : Shriti Chatterjee
प्रयागराज: मऊआइमा थाना क्षेत्र से रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 16 वर्षीय किशोरी का शव उसके मौसी के घर से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतका खुशी (16) पुत्री पप्पू निवासी ग्राम पूरे फौजशाह की थी। वह अपने माता-पिता में अनबन के कारण बचपन से ही अपनी मौसी रामकली पत्नी छेदीलाल के साथ रह रही थी। बताया गया कि शनिवार को घर के सभी सदस्य खेतों में काम करने गए थे और खुशी घर पर अकेली थी। जब शाम को परिजन लौटे तो उन्होंने देखा कि खुशी साड़ी से फंदे पर लटकी हुई थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद मऊआइमा थाने की टीम मौके पर पहुंची।
परिजनों ने बताया कि खुशी लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थी और उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी। वे मानते हैं कि बीमारी और मानसिक तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
थाना प्रभारी मऊआइमा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने कहा कि परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और हर पहलू की जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है।