अभिनेत्री अहसास चन्ना पहुंची काशी, मां संग लिया अध्यात्म और संस्कृति का अनुभव

अभिनेत्री अहसास चन्ना मां के साथ वाराणसी में काशी की संस्कृति, आध्यात्म और खानपान का आनंद ले रही हैं, तस्वीरें वायरल हुईं।

Fri, 21 Nov 2025 11:45:55 - By : Shriti Chatterjee

बॉलीवुड और ओटीटी की जानी मानी अभिनेत्री अहसास चन्ना इन दिनों वाराणसी की आस्था और संस्कृति का अनुभव कर रही हैं। वह अपनी मां के साथ काशी पहुंचीं और यहां की पारंपरिक जीवनशैली, आध्यात्मिक वातावरण और स्थानीय खानपान का आनंद एक आम पर्यटक की तरह लिया। शहर की गलियों से लेकर घाटों तक अहसास ने हर उस स्थान को महसूस किया जिसके लिए बनारस दुनिया भर में जाना जाता है। उनकी यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

काशी पहुंचने के बाद अहसास ने सबसे पहले अपनी मां के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी की। उन्होंने शहर की तंग गलियों से गुजरते हुए लोगों से बातचीत भी की और यहां के माहौल की सादगी और ऊर्जा की प्रशंसा की। अभिनेत्री ने बताया कि काशी की एक अलग ही पहचान है और यह शहर हर किसी को अपनी तरफ खींचता है। उन्होंने गोदौलिया और अस्सी के आसपास घूमते हुए कई स्थानों को कैमरे में कैद किया। गंगा के तट पर बैठकर उन्होंने शांत वातावरण में समय बिताया और शाम को होने वाली गंगा आरती का भी आनंद लिया।

इसके बाद अहसास चन्ना श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और फिर अन्नपूर्णा मंदिर में भी मत्था टेका। यात्रा के दौरान उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर परिसर की चित्रमय सुंदरता का अनुभव किया। काशी के दौरे में अभिनेत्री ने शहर की प्रसिद्ध बनारसी चाट का स्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि बनारस की चाट और इसकी सादगी हर किसी का दिल जीत लेती है। शहर के दुकानों, गलियों और घाटों की कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं जो अब लगातार चर्चा में हैं।

अहसास चन्ना का करियर भी काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। अभिनय की शुरुआत उन्होंने कम उम्र में की थी। उनकी पहली फिल्म वास्तु शास्त्र वर्ष 2004 में आई थी जिसमें वह सुष्मिता सेन के बेटे के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद अहसास ने माई फ्रेंड गणेशा, फूंक और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में काम किया। बचपन में वह ज्यादातर फिल्मों में लड़के का किरदार निभाती थीं।

साल 2008 के बाद वह पढ़ाई पर ध्यान देने लगीं और फिर कुछ समय बाद ओटीटी और टीवी पर वापसी की। उन्होंने देवों के देव महादेव में पार्वती और महादेव की बेटी का किरदार निभाया। इसके अलावा उन्होंने एमटीवी के कई शोज और कसम से, सावधान इंडिया, मधुबाला एक इश्क एक जुनून, फियर फाइल्स, ओए जस्सी, क्राइम पेट्रोल और दस्तक जैसे टीवी सीरियल्स में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। आज वह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं और उनके द्वारा शेयर की गई वाराणसी यात्रा की झलकियां लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।

काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा

वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान

काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा