Sun, 30 Nov 2025 09:02:01 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र में शनिवार की देर रात उस समय हलचल तेज हो गई, जब पुलिस ने सड़कों पर संदिग्ध रूप से घूम रहे एक विदेशी नागरिक को रोककर पूछताछ के लिए थाने लाया। प्रारंभिक बातचीत में उसकी भाषा और व्यवहार संदेहास्पद लगे, जिसके बाद उसकी विस्तृत जांच की गई। पुलिस पड़ताल में पता चला कि वह व्यक्ति अफगानिस्तान का नागरिक है, जो सीमाई इलाकों से होते हुए पश्चिम बंगाल पहुँचा और वहां से वाराणसी होकर महाराष्ट्र जाने की योजना में था।
थाने में हुई पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पीर बादशाह पुत्र शाह मूसा बताया, लेकिन अपने मूल स्थान, यात्रा के उद्देश्य और भारत में प्रवेश के रास्तों से संबंधित कोई स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ रहा। पुलिस को उसके पास से एक पुरानी डायरी मिली, जिसमें दारी और पश्तो भाषा में कुछ विवरण दर्ज थे। इन्हें आगे की जांच के लिए ट्रांसलेटर के पास भेजा गया है। एक विदेशी नागरिक के अचानक इस तरह पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियों में भी सतर्कता बढ़ गई।
जैसे ही यह सूचना फैली, देर रात गोमती जोन के वरिष्ठ अधिकारी मिर्जामुराद थाने पहुँचे और मामले की पूरी जानकारी ली। अफसरों ने वृद्ध अफगानी नागरिक से लंबी पूछताछ की, लेकिन प्रारंभिक स्तर पर कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने नहीं आ सकी। इसके बाद एलआईयू, इंटेलिजेंस स्पेशल विंग, आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी मामले को अपने हाथ में ले लिया और उससे अलग-अलग पहलुओं पर पूछताछ शुरू कर दी।
जांच में यह सामने आया कि वह व्यक्ति कुछ दिन पहले कोलकाता से वाराणसी आया था और यहां से नागपुर जाने की तैयारी में था। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और लगभग 300 रुपये नकद बरामद किए हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में उसका प्रवेश वैध था या नहीं, और वह किन उद्देश्यों से यात्रा कर रहा था।
फिलहाल, मिर्जामुराद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं ताकि उसके भारत आने के कारण, उसके संपर्कों और संभावित गतिविधियों की पूरी जानकारी मिल सके। मामले के गंभीर स्वरूप को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और सभी एजेंसियां मिलकर उसके बैकग्राउंड की गहन पड़ताल कर रही हैं।