Sat, 29 Nov 2025 15:47:22 - By : Yash Agrawal
आगरा के थाना सदर क्षेत्र में सुदामा नगर के निवासियों और एक बिरयानी विक्रेता के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद शनिवार को गंभीर स्थिति में पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने देवरी रोड पर बिरयानी का ठेला लगाने वाले निजाम खां पर गली में गंदगी फैलाने और अस्वच्छ तरीके से काम करने के आरोप लगाए. हालांकि बिरयानी में यूरिन मिलाने का दावा पुलिस जांच में अब तक असत्य साबित हुआ है और इस संबंध में कोई साक्ष्य प्रदान नहीं किया गया है.
सुदामा पुरम निवासी भूरी सिंह, शिव सिंह, बृजकिशोर और गंगा देवी सहित कई लोगों ने आरोप लगाया कि निजाम खां अपने ठेले के लिए रोजाना मुर्गे गली में लाकर काटता है और वहीं धोता है. इस प्रक्रिया में खून और मांस के टुकड़े नाली और सड़क पर गिर जाते हैं, जिससे गली में तीखी बदबू बनने लगती है और दिन भर कुत्तों का जमाव रहता है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कई बार समझाने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.
कुछ स्थानीय निवासियों ने यह दावा भी किया कि दुकानदार बिरयानी में यूरिन मिलाता है, लेकिन पुलिस के अनुसार जांच में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ताओं ने इस आरोप को साबित करने के लिए कोई सबूत भी प्रस्तुत नहीं किया. विवाद बढ़ने पर दुकानदार की पत्नी द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की बात भी सामने आई, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने निजाम खां और अरमान मलिक के खिलाफ गली में गंदगी फैलाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि मुख्य आरोप गली में अस्वच्छता फैलाने को लेकर है, जबकि बिरयानी में अनुचित सामग्री मिलाने की बात तथ्यात्मक नहीं है और न ही कोई साक्ष्य उपलब्ध है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में साफ सफाई तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों की निगरानी बढ़ाने की बात कही है.
स्थानीय लोगों की मांग है कि गली में साफ सफाई सुनिश्चित की जाए और खाने पीने की सामग्री से जुड़े व्यवसायों को स्वच्छता नियमों का पालन करने के लिए बाध्य किया जाए. वहीं दुकानदार पक्ष का कहना है कि आरोप बढ़ाचढ़ाकर लगाए गए हैं और वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेगा.