Fri, 05 Dec 2025 11:03:02 - By : Tanishka upadhyay
आगरा कानपुर हाईवे पर गुरुवार शाम एक एनआरआई महिला के साथ हुई लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला से चार हजार अमेरिकी डॉलर, लगभग बीस हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़िता आगरा में शादी समारोह में शामिल होने के बाद रिश्तेदारों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थीं। शुरुआती सूचना को पुलिस ने मामूली समझकर तत्काल कार्रवाई नहीं की, लेकिन बाद में राशि के डॉलर में होने की पुष्टि के बाद जांच तेज कर दी गई।
मूलरूप से हाथरस जिले के गुलाब नगर निवासी कुमारी वर्मन पिछले पंद्रह वर्षों से अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपनी बेटी के साथ रह रही हैं। वह अपनी बहन के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए घटिया मोहल्ला स्थित अपने रिश्तेदारों के घर आई थीं। जयपुर में आयोजित विवाह कार्यक्रम के बाद गुरुवार को आगरा के संजय प्लेस स्थित होटल में भी कार्यक्रम हुआ। शाम को वह रिश्तेदारों के साथ दिल्ली जाने के लिए कार से यमुना एक्सप्रेसवे की ओर निकली थीं।
ट्रांस यमुना क्षेत्र में झरना नाले के पास करीब साढ़े छह बजे स्कूटी से आए दो युवकों ने उनकी कार के पास आकर चालक को बताया कि वाहन का टायर पंक्चर है। जानकारी पर चालक ने कार रोकी ही थी कि बदमाशों ने तुरंत कार के बगल से झांककर कुमारी का हैंडबैग छीन लिया। बैग में चार हजार अमेरिकी डॉलर, बीस हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, पासपोर्ट और वीजा दस्तावेज थे। बदमाश मौके से तेजी से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता के रिश्तेदार और अन्य परिचित भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की शुरुआती प्रतिक्रिया सुस्त रही क्योंकि लूट की राशि को गलतफहमी में चार हजार रुपये समझा गया। पीड़िता ने जब स्पष्ट बताया कि राशि डॉलर में है तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने घटनास्थल पर पहुँचकर पूरे मामले की समीक्षा की। टीम को आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए गए। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि बदमाश घटना के बाद मंडी की ओर भागे थे।
पुलिस इस घटना को टप्पेबाजी मानकर जांच आगे बढ़ा रही है और कार चालक से भी विस्तृत पूछताछ की गई है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया जा रहा है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है। लूट की वारदात ने यात्रियों की सुरक्षा और हाईवे पर गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।