आगरा में महिलाओं की सुरक्षा हेतु पिंक ऑटो सेवा को मिली मंजूरी, 100 परमिट होंगे जारी

आगरा में महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए पिंक ऑटो रिक्शा सेवा शुरू होगी, जिसमें जीपीएस और पैनिक बटन की सुविधा होगी।

Thu, 20 Nov 2025 16:27:25 - By : Garima Mishra

आगरा में महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। शहर में जल्द ही पिंक ऑटो रिक्शा की सेवा शुरू की जाएगी। बुधवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। नई व्यवस्था के तहत 100 पिंक ऑटो के परमिट जारी किए जाएंगे, जिनमें से पहले चरण में 50 परमिट प्रदान किए जाएंगे।

इन पिंक ऑटो रिक्शा में जीपीएस और पैनिक बटन जैसी सुरक्षा सुविधाएं होंगी, जो सीधे नजदीकी पुलिस थाने से लिंक की जाएंगी। इससे किसी भी आपात स्थिति में महिला चालक और महिला यात्री तुरंत सहायता मांग सकेंगी। प्रस्ताव के तहत पिंक ऑटो केवल महिला चालकों द्वारा संचालित किए जाएंगे, जिन्हें तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सुरक्षित ड्राइविंग, आपात स्थिति में निर्णय क्षमता और यात्री प्रबंधन पर विशेष जोर रहेगा।

पर्यटन को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग और होटल एसोसिएशन द्वारा महिला चालकों को सात दिन का मुफ्त प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे शहर घूमने आने वाले विदेशी और घरेलू पर्यटकों को मार्गदर्शन दे सकें। होटलों में पिंक ऑटो को मुफ्त पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे महिला चालकों को काम के दौरान अतिरिक्त सहूलियत मिलेगी। साथ ही इन्हें शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और स्मारकों को जोड़ने वाले मार्गों पर चलाने की अनुमति होगी।

इस बैठक में शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया। मेट्रो तक यात्रियों की पहुंच आसान करने के लिए 10 प्रमुख फीडर रूट पर सीएनजी वाहनों की सेवा शुरू की जाएगी। हाल ही में किए गए सर्वे में यह सामने आया था कि यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों तक पहुंचने में समस्या हो रही है। सीएनजी फीडर सेवा शुरू होने से न केवल मेट्रो तक पहुंच आसान होगी बल्कि मेट्रो के यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

बैठक में उप परिवहन आयुक्त विदिशा सिंह, आरटीओ अरुण कुमार, एआरटीओ आलोक कुमार, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार और क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बीपी अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का मानना है कि पिंक ऑटो सेवा महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर का नया विकल्प बनेगी और उनके लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगी।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।

काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा

वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान

काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा