Fri, 21 Nov 2025 15:27:41 - By : Garima Mishra
आगरा के कुडौल डौकी गांव में शुक्रवार सुबह हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया। गांव की 65 वर्षीय राजन देवी की फावड़े की मूठ से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोप गांव के ही निवासी छोटू पर है, जिसे घटना के तुरंत बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। परिजनों के अनुसार छोटू नशे का आदी था और अक्सर अजीब हरकतें करता था, लेकिन इस तरह की वारदात की किसी ने कल्पना नहीं की थी।
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर राजन देवी अपने मझले बेटे राजू के साथ कंडे थापने के लिए पशु बाड़े पर पहुंची थीं। वहां पहले से मौजूद आरोपी छोटू ने महिला के गले की चैन और कानों के कुंडल देखकर उन पर हाथ डालने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने पास में रखे फावड़े की मूठ उठाई और उन पर जोरदार हमला कर दिया। हमले के बाद उसने बाड़े की कुंडी भीतर से लगा दी और बाउंड्री वॉल फांदकर फरार हो गया।
करीब 10 बजे जब राजू अपनी मां को लेने पहुंचा तो उसने छोटू को बाहर खड़ा पाया। पूछने पर छोटू ने कहा कि मां अंदर हैं और किसी ने उन्हें मार दिया है। राजू ने दीवार के सहारे छोटू को बाड़े के अंदर उतारा और गेट खुलवाया। दरवाजा खुलते ही उसे अपनी मां का खून से लथपथ शव दिखाई दिया। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल, एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार और डौकी थानाध्यक्ष योगेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी छोटू को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गांववालों का कहना है कि छोटू की परवरिश गांव के लोगों ने एक बच्चे की तरह की थी, इसी कारण किसी को उस पर शक नहीं होता था।
इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है। एहतियातन मस्जिद के आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। राजन देवी का परिवार बेहद सदमे में है। उनके बड़े बेटे बीरेंद्र सिंह और पुत्रवधू इंदू सिंह इटावा में चिकित्सक हैं, जबकि राजू और लोकेन्द्र अपने पिता के साथ गांव में हेल्थकेयर सेंटर चलाते हैं। अचानक हुई इस वारदात ने पूरे परिवार को टूटकर रख दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि हत्या के सभी पहलुओं की पुष्टि की जा सके।