आगरा में युवक ने खुद को गोली मारी, परिजनों को भेजा सुसाइड मैसेज, हालत गंभीर

आगरा में कर्ज से परेशान 25 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Thu, 04 Dec 2025 12:59:34 - By : Yash Agrawal

आगरा के थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। गोली मारने से ठीक पहले उसने परिजनों को मैसेज भेजकर लिखा था कि वह सुसाइड करने जा रहा है और उसकी बॉडी उठा लें। परिवार के लोग मैसेज मिलते ही लोकेशन पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। युवक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

घटना ट्रांसयमुना क्षेत्र के शाहदरा इलाके की है। यमुना ब्रिजघाट स्टेशन रोड निवासी कुंवर पाल सिंह राठौर की रामबाग चौराहा पर पेटीज की दुकान है। उनका 25 वर्षीय बेटा राहुल राठौर एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। बुधवार शाम करीब 6 बजे वह घर से निकला और कुछ देर बाद झरना नाले के पास खुद को तमंचे से गोली मार ली। जानकारी के मुताबिक उसने कुछ दिन पहले ढाई हजार रुपये में तमंचा खरीदा था।

परिजनों को मैसेज भेजकर कहा... मैं सुसाइड कर रहा हूं
राहुल के बड़े भाई विवेक राठौर ने बताया कि घटना से पहले उसे राहुल का मैसेज मिला था। मैसेज में लिखा था कि वह बहुत तनाव में है और सुसाइड करने जा रहा है। इसके साथ उसने अपनी लोकेशन भी भेजी थी। परिवार तुरंत मौके पर पहुंचा तो राहुल खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

कर्ज और भारी किस्तों का दबाव था
परिवार के अनुसार राहुल कई लोगों से कर्ज लेकर परेशान था। उसकी तनख्वाह 33 हजार रुपये थी, लेकिन वह हर महीने करीब 30 हजार रुपये किस्त के रूप में चुका रहा था। पूरे महीने का खर्च तीन हजार रुपये में चलाना उसके लिए मुश्किल हो गया था। आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव ने उसे टूटने पर मजबूर कर दिया।

पुलिस छानबीन में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। अधिकारियों का कहना है कि युवक की आर्थिक स्थिति, कर्ज और तमंचे की खरीद से जुड़ी जानकारी की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजन अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टरों की टीम राहुल को बचाने की कोशिश कर रही है।

बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास