Thu, 18 Dec 2025 11:40:49 - By : Palak Yadav
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क को बड़ी मजबूती मिलने जा रही है। वर्ष 2026 में वाराणसी से बैंकॉक के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी। इस संबंध में भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय वैल्यू कैरियर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आधिकारिक घोषणा की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार यह नॉन स्टॉप फ्लाइट एक फरवरी 2026 से परिचालन में आएगी। कंपनी की ओर से जल्द ही इस सेवा का पूरा शेड्यूल और किराया सूची भी जारी की जाएगी। एयरलाइन अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह सेवा साप्ताहिक आधार पर संचालित होगी और यात्रियों को बिना किसी ठहराव के सीधे बैंकॉक पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि बैंकॉक भारत से सबसे अधिक मांग वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में शामिल है। लंबे समय से वाराणसी से सीधे बैंकॉक के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही थी। इसी मांग को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नॉन स्टॉप अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। उनके अनुसार यह फ्लाइट न केवल वाराणसी और आसपास के यात्रियों के लिए उपयोगी होगी बल्कि थाईलैंड के पर्यटकों के लिए भी उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक और बौद्ध स्थलों तक पहुंच को आसान बनाएगी। फ्लाइट शुरू होने के बाद थाईलैंड से आने वाले पर्यटक वाराणसी के साथ साथ सारनाथ और अन्य बौद्ध स्थलों तक सीधे और कम समय में पहुंच सकेंगे जिससे धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।
वर्तमान स्थिति की बात करें तो वाराणसी एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए सीधी कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है। अभी एयर इंडिया की तीन कनेक्टिंग फ्लाइट दिल्ली के रास्ते बैंकॉक जाती हैं जबकि इंडिगो की एक फ्लाइट भी दिल्ली होकर संचालित होती है जिसमें लगभग बीस घंटे का लंबा लेओवर रहता है। इस कारण यात्रियों को समय और सुविधा दोनों के लिहाज से परेशानी का सामना करना पड़ता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह नई नॉन स्टॉप सेवा इस समस्या का समाधान करेगी और वाराणसी को सीधे दक्षिण पूर्व एशिया के प्रमुख पर्यटन केंद्र से जोड़ेगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि वाराणसी एयरपोर्ट की अंतरराष्ट्रीय पहचान भी और मजबूत होगी।