एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में यात्री ने कॉकपिट दरवाजा खोलने का किया प्रयास, 9 हिरासत में

बेंगलुरु-वाराणसी एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, सुरक्षा एजेंसियों ने 9 को हिरासत में लिया।

Mon, 22 Sep 2025 21:37:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई की। बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1086) में एक यात्री ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। घटना को देखते ही विमान के कैप्टन ने हाईजैक की आशंका से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी। एटीसी ने तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। फ्लाइट सुबह 8:14 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई थी और 10:20 बजे वाराणसी पहुंचते ही CISF ने आरोपी और उसके आठ साथियों को हिरासत में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान में बैठे मणि आर नामक यात्री ने वॉशरूम जाने के दौरान कॉकपिट के दरवाजे के पास लगे बटन को बाथरूम का स्विच समझकर दबा दिया। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने पासकोड डालने की भी कोशिश की। जब केबिन क्रू ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह अंदर जाने पर अड़ गया। इस दौरान उसके साथ यात्रा कर रहे अन्य आठ दोस्त भी उठ खड़े हुए और उसका समर्थन करने लगे। हालांकि एयरलाइन स्टाफ ने स्थिति को तुरंत संभालते हुए उन्हें फटकार लगाई और सीटों पर वापस बैठने को मजबूर किया।

जैसे ही विमान वाराणसी में उतरा, CISF जवान पहले से ही अलर्ट पर थे। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और मणि आर सहित उसके आठ साथियों को हिरासत में लेकर बाबतपुर पुलिस चौकी को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस उनके मोबाइल फोन, कॉल डिटेल्स और बैकग्राउंड की जांच कर रही है। इसके साथ ही बेंगलुरु पुलिस की मदद से सभी का एड्रेस वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी नौ लोग बेंगलुरु के रहने वाले हैं और टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं। ये सभी एक ही ट्रैवल एजेंसी की गाड़ियां चलाते हैं और पहली बार हवाई यात्रा पर निकले थे। ग्रुप बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाराणसी आया था और इसके लिए टूर पैकेज भी बुक कराया गया था। सभी के नाम मणि आर, योगेश सी, धनुष आर, श्रीमंथा एस, मणिकांता बी, शिवा कुमार एच, मंजूनाथ एम, सुदीप एनवी और हर्ष बी बताए जा रहे हैं।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने स्पष्ट किया है कि घटना में किसी तरह की सुरक्षा चूक नहीं हुई। प्रवक्ता ने कहा, "एक यात्री पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था और वॉशरूम की तलाश में कॉकपिट एरिया के पास पहुंच गया। उसने अनजाने में बटन दबा दिया। सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरी तरह सुरक्षित रहे।"

वहीं, वाराणसी पुलिस के अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर ने बताया, "पूछताछ में अब तक कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि यात्रियों को फ्लाइट के सिस्टम का अनुभव नहीं था। फिर भी सुरक्षा एजेंसियां गहन जांच कर रही हैं।"

इस घटना ने एक बार फिर हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल खड़े किए हैं। भारत में पिछले पांच वर्षों में 375 से अधिक लोगों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जा चुका है। 2023 में यह संख्या सबसे अधिक 110 रही, जबकि 2024 में घटकर 82 रह गई। 2025 में जुलाई तक 48 यात्री इस सूची में शामिल किए जा चुके हैं। अब देखना होगा कि वाराणसी की इस घटना के बाद हिरासत में लिए गए यात्रियों का भविष्य क्या तय होता है।

यह मामला भले ही पहली बार यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों की गलती से हुआ हो, लेकिन इसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि विमानन सुरक्षा में जरा सी लापरवाही भी गंभीर खतरे का कारण बन सकती है।

वाराणसी: रामनगर में मां अम्बे पूजा समिति की बैठक संपन्न, डिजिटल भुगतान को मिली मंजूरी

गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ से मिले भिखारी प्रजापति, राम प्रतिमा भेंट कर लिया आशीर्वाद

यूपी: पुलिस रिकॉर्ड में अब जाति का उल्लेख नहीं, पिता संग मां का नाम भी होगा दर्ज

एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में यात्री ने कॉकपिट दरवाजा खोलने का किया प्रयास, 9 हिरासत में

समाजवादी नेता आजम खान मंगलवार सुबह सीतापुर जेल से होंगे रिहा, लगभग दो साल बाद मिलेगी आज़ादी