वाराणसी: अकासा एयर विमान में बर्ड हिटिंग का संदेह, जांच के बाद बेंगलुरू रवाना हुआ विमान

मुंबई से वाराणसी आए अकासा एयर के विमान में बर्ड हिटिंग की आशंका के बाद जांच हुई, पक्षी के अवशेष न मिलने पर विमान बेंगलुरू रवाना हुआ।

Sat, 11 Oct 2025 12:02:06 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: मुंबई से वाराणसी आए अकासा एयर के विमान में शुक्रवार को बर्ड हिटिंग की आशंका के कारण थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। यह घटना तब सामने आई जब विमान वाराणसी हवाई अड्डे पर उतरा। पायलट ने उड़ान के दौरान कुछ टकराने का संकेत महसूस किया, जिसके बाद विमान की इंजीनियरिंग टीम ने विस्तृत जांच की।

जानकारी के अनुसार, अकासा एयर का विमान केवाईपी 1491 शाम 7:20 बजे मुंबई से वाराणसी पहुंचा। उड़ान के दौरान पायलट को किसी वस्तु से टकराने का संदेह हुआ, जिसे उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया। जैसे ही विमान लैंड होकर एप्रन पर खड़ा हुआ, विमान की इंजीनियरिंग टीम ने बर्ड हिटिंग की संभावना को लेकर जांच शुरू की।

जांच के दौरान विमान में किसी भी पक्षी के अवशेष नहीं पाए गए। आवश्यक औपचारिकताओं और सुरक्षा प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद, वही विमान केवाईपी 1424 के रूप में शाम 8:30 बजे बैंगलुरु के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हुआ। यह निर्धारित समय से लगभग आधे घंटे की देरी थी।

अकासा एयर के वाराणसी स्थानीय प्रबंधक राजेश राय ने बताया कि पायलट को लैंडिंग के दौरान बर्ड हिटिंग का अनुभव हुआ, जिसके बाद विमान की पूरी जांच की गई। उन्होंने कहा कि जांच में किसी पक्षी के अवशेष नहीं मिले और सुरक्षा मानकों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के बाद विमान बैंगलुरु के लिए रवाना हुआ।

इस घटना के कारण यात्रियों में थोड़ी घबराहट देखने को मिली, लेकिन विमान की त्वरित जांच और सुरक्षा उपायों के कारण सभी यात्री सुरक्षित रहे। अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर नियमित रूप से पक्षियों की निगरानी की जाती है ताकि ऐसी घटनाओं को कम से कम किया जा सके।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी