Fri, 31 Oct 2025 13:40:43 - By : Tanishka upadhyay
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आचार्य नरेंद्र देव की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली और प्रगति का रास्ता समाजवादी आंदोलन से होकर ही निकलेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की नीतियां केवल झूठे वादों और प्रचार पर आधारित हैं, जबकि वास्तविकता में जनता को न तो रोजगार मिला और न ही किसानों की स्थिति में सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा ही देश को समृद्ध और समानता आधारित समाज की दिशा में आगे ले जा सकती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव समाजवादी आंदोलन के जनक थे और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने समाज में समानता, शिक्षा और न्याय के लिए आजीवन संघर्ष किया। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी उन्हीं विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है ताकि समाज के हर वर्ग को सम्मान और अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग वादों की राजनीति करते हैं, उन्होंने स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था, लेकिन आज हालात बदतर हैं। जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है, जबकि सरकार केवल विज्ञापन और भाषणों में व्यस्त है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन युवाओं को सिर्फ निराशा मिली है। उन्होंने सवाल किया कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाले अब जवाब क्यों नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि किसान आज भी अपनी फसलों का उचित दाम पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और सरकारी नीतियां केवल उद्योगपतियों के पक्ष में हैं।
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश भारत के प्रधानमंत्री को ऐसे शब्दों में संबोधित करता है, तो भाजपा को देश के सामने इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भारत की साख और सम्मान से जुड़ा मुद्दा है, जिस पर सरकार को जवाब देना ही होगा।
सपा अध्यक्ष ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता में उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि आज जब देश को एकजुट करने की बात की जाती है, तो सबसे पहले सरदार पटेल का नाम आता है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवाद ही वह विचारधारा है जो सबको साथ लेकर चलने का संदेश देती है, और इसी मार्ग से भारत में वास्तविक विकास और खुशहाली संभव है।