Tue, 22 Jul 2025 10:46:09 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
अलीगढ़: शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस की जामिया उर्दू रोड अचानक गोलियों की आवाज से दहल उठी, जब स्कूटी से अपनी बेटी को कोचिंग से लाने जा रहे एक बिल्डर पर दो अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। 48 वर्षीय बिल्डर जुल्फिकार उर्फ लाडले खां को चार गोलियां लगीं, जिन्हें गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।
घटना उस समय हुई जब लाडले खां, जो मूल रूप से छर्रा कोठी मोहल्ले के निवासी हैं और फिलहाल सिविल लाइंस स्थित मेडिकल रोड पर रिफा पैलेस में रहते हैं, जामिया उर्दू के पीछे एक मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद स्कूटी से अपनी बेटी को कोचिंग सेंटर से लेने जा रहे थे। करीब 1:45 बजे जैसे ही वह एडीएम कंपाउंड के पास पहुंचे, तभी बुलेट सवार दो युवकों ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मारी और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पहली गोली पीठ में लगी और इसके बाद हमलावरों ने तीन और गोलियां मारते हुए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की। चश्मदीदों के अनुसार, कुल छह राउंड फायरिंग हुई।
घटना के तुरंत बाद लाडले खां लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े। पास के लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें ई-रिक्शा में जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। मौके पर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, सीओ तृतीय सहित फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की।
घटना की खबर लगते ही मेडिकल कॉलेज और थाने में समर्थकों, परिजनों, कारोबारी साथियों और सियासी चेहरों की भीड़ जुट गई। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जांच में शुरुआती तौर पर हमले के पीछे किसी महिला से जुड़ी पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। पीड़ित परिवार की ओर से बिल्डर के भाई शहजी ने थाना सिविल लाइंस में जोहराबाग निवासी आदम और उसके साथी, नगला पटवारी क्वार्सी के निवासी वसीम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों आरोपियों को देर शाम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि, “परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आदम और वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच से स्पष्ट है कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है, तथ्यों की पुष्टि पूछताछ के बाद की जाएगी।”
फिलहाल घायल लाडले खां की हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच में जुटी है, जिसमें निजी दुश्मनी, व्यावसायिक विवाद और अन्य संभावनाओं को खंगाला जा रहा है। साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमले की पूरी कड़ी को समझा जा सके।
यह घटना न केवल शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि आम जनता के बीच दहशत का माहौल भी पैदा कर गई है। पुलिस की तत्परता से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी जरूर हुई, लेकिन इस प्रकार दिनदहाड़े व्यस्त इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट ने कानून-व्यवस्था की गंभीरता को फिर से रेखांकित कर दिया है।