Sun, 21 Sep 2025 13:17:07 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहां (औरा) बाजार में अज्ञात लोगों द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने से इलाके में तनाव फैल गया। प्रतिमा टूटने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों तक पहुंची, आक्रोश बढ़ गया और लोग सड़क पर उतर आए। स्थानीय लोगों ने भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर जाम लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चोलापुर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। एसएचओ चोलापुर योगेंद्र प्रसाद और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और उन्हें आश्वस्त किया कि दोषियों को जल्द पकड़ कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की पहल पर धीरे-धीरे भीड़ शांत हुई और सड़क पर आवागमन बहाल कराया गया।
मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की घटना और भी चौंकाने वाली इसलिए मानी जा रही है क्योंकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है। इसके बावजूद शरारती तत्व इस कृत्य को अंजाम देने में सफल रहे। बाजार का यह इलाका दिन भर चहलपहल वाला रहता है और यहां 24 घंटे लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में प्रतिमा का क्षतिग्रस्त होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।
ग्राम प्रधान विद्योत्मा देवी ने इस मामले में औपचारिक तहरीर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
एसीपी विजय प्रताप ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसी घटनाओं को दोहराने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। वर्तमान में घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।