Mon, 01 Dec 2025 16:53:42 - By : Yash Agrawal
अमेठी शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और इसके कारण पूरे शहर की यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो चुकी है। शहर के अधिकतर फुटपाथ दुकानदारों और रेड़ी पटरी लगाने वालों के कब्जे में चले गए हैं जिसके कारण पैदल चलने वालों को सड़क पर उतरकर चलना पड़ रहा है। इससे अक्सर जाम की स्थिति बनती है और लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद प्रशासन इस समस्या पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा है और अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी इस स्थिति को लेकर गंभीर नहीं हैं और शहर का स्वरूप दिन पर दिन बिगड़ता जा रहा है।
शहर की मुख्य सड़कें, बाजार क्षेत्र और अंदरूनी गलियां लगभग हर जगह अतिक्रमण से प्रभावित हैं। दुकानदार फुटपाथ और सड़क के किनारे तक अपने सामान को फैला देते हैं जिससे लोगों के लिए रास्ता लगभग खत्म हो जाता है। कई स्थानों पर तो फुटपाथ पूरी तरह गायब हो चुके हैं और सड़कें दुकानों का विस्तार बन चुकी हैं। गौरीगंज सुलतानपुर मार्ग पर हनुमान तिराहा से मुसाफिरखाना मोड़ तक कई दुकानदार अपनी दुकानों को सड़क तक सजा लेते हैं जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बाधित होती है। गौरीगंज ब्लाक गेट के सामने हाईवे पर अस्थायी बस अड्डा चल रहा है जहां परिवहन निगम की बसें लंबे समय तक आधी सड़क पर खड़ी रहती हैं। यात्रियों की भीड़ बढ़ते ही वहां जाम लग जाता है और पूरी सड़क अवरुद्ध हो जाती है।
गौरीगंज के ओवर ब्रिज के पास अस्थायी सब्जी मंडी भी अव्यवस्था का एक बड़ा कारण है। सुबह से शाम तक सब्जी व्यापारी सड़क के किनारे रेड़ियों और पटरी पर अपनी दुकानें लगा लेते हैं और दोपहर बाद भीड़ बढ़ने के साथ ही जाम अनिवार्य रूप से लगने लगता है। भारी वाहनों के गुजरने के दौरान यह समस्या और बढ़ जाती है जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ती है।
स्थिति को और खराब कर रही है बेतरतीब पार्किंग की समस्या। लोग वाहन जहां चाहे वहां खड़ा कर खरीदारी में लग जाते हैं जिससे मुख्य मार्गों पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। सुबह और शाम के समय यह समस्या सबसे ज्यादा बढ़ जाती है और शहर से होकर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है। इससे न केवल आमजन को दिक्कत होती है बल्कि आपात स्थिति में भी रास्ता खाली नहीं मिल पाता।
अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर जिला प्रशासन अब सक्रिय हुआ है। एडीएम वित्त और राजस्व तथा प्रभारी स्थानीय निकाय अर्पित गुप्ता ने कहा है कि सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही नगर पालिका और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर जल्द ही फुटपाथों और सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की आम जनता को राहत दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।